क्या आप भी खाते हैं च्युइंग गम? इसमें डाली जाती है जानवर से जुड़ी ये घिनौनी चीज, VIDEO देखकर ठनक जाएगा दिमाग
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि च्युइंग गम में एक ऐसी चीज भी डाली जाती है, जिसके बारे में जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे और यह भी हो सकता है कि आप च्युइंग गम को खाना तो दूर इसे देखना तक बंद कर दें.
च्युइंग गम खाने वालों की इस दुनिया में कमी नहीं है. कई लोग परफेक्ट जॉ लाइन के लिए च्युइंग गम खाना पसंद करते हैं तो कई लोग डबल चिन की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग यह भी मानते हैं कि च्युइंग गम खाने से मुंह की एक्सरसाइज होती है और जबड़े मजबूत होते हैं. च्युइंग गम खाने के पीछे हर किसी के अपने अलग-अलग कारण होते हैं. हालांकि क्या आप जानते हैं कि जिस च्युइंग गम को आप बिना कुछ सोचे-समझे खाते हैं, उसमें डाला क्या-क्या जाता है?
अब आप कहेंगे कि च्युइंग गम में गम बेस, स्वीटनर, सॉफ्टनर, फ्लेवर डाला जाता है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इसमें एक ऐसी चीज भी डाली जाती है, जिसके बारे में जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे और यह भी हो सकता है कि आप च्युइंग गम को खाना तो दूर इसे देखना तक बंद कर दें. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि च्युइंग गम को सॉफ्ट बनाने के लिए इसमें एक घिनौनी चीज डाली जाती है.
च्युइंग गम में डाला जाता है लेनोलिन
वायरल वीडियो में बताया गया है कि च्युइंग गम को सॉफ्ट बनाने के लिए इसमें लेनोलिन डाला जाता है. आप यह जानकर दंग रह जाएंगे कि जिस लेनोलिन की बात की जा रही है, वो एक ऑयली सब्सटेंस होता है, जिसे भेड़ों की स्किन से खींचकर बाहर निकाला जाता है. भेड़ों से निकलने वाला ये ऑयली सब्सटेंस च्युइंग गम को सॉफ्ट बनाने का काम करता है. इस वीडियो को देखने के बाद कई शाकाहारी लोगों का दिमाग खराब हो गया है.
क्या बोले यूजर्स?
एक यूजर ने कहा, 'ये वीडियो देखते समय भी च्युइंग गम चबा रहा हूं.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'ओह नो पहले पता होता तो मैं नहीं खाता.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आज से च्युइंग गम खाना बिल्कुल बंद'. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज़ आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: प्लेन का रंग सफेद ही क्यों होता है? हरा, पीला या लाल क्यों नहीं होता? क्या आपको मालूम है इसका जवाब