Trending News in Hindi: वह जॉब (Job) में सेटल थी, अचानक उसे बिजनेस (business) करने का ख्याल आया और उसने नौकरी छोड़ दी. करीब 37 हजार रुपये की लागत से उसने अपना बिजनेस (business) शुरू किया. उसके कई दोस्तों और रिश्तेदारों ने उस पर सवाल उठाए, असफल होने का खतरा बताया, लेकिन अपनी जिद के आगे उसने किसी की नहीं सुनी. 2 साल बाद 37 हजार रुपये से शुरू हुआ कारोबार अब करोड़ों में पहुंच गया है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं इस लड़की (Girl) की सक्सेस स्टोरी (Success Story) और बिजनेस (Business) के बारे में.
2019 में शुरू किया बिजनेस
रिपोर्ट के मुताबिक, 30 साल की जेनेल पालिब्रक (Janelle Palibrk) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मेलबर्न (Melbourne) में रहती हैं. वह 2 बच्चों की मां हैं. 2 साल पहले तक वह सउदी अरब (saudi arabia) के मक्का (Makka) में जॉब करती थीं. मार्च 2019 में उनके पिता का निधन हो गया, जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया वापस आ गईं. उन्होंने यहां क्रिस्टल मोमबत्ती (Crystal Candle) का बिजनेस शुरू किया. उन्होंने सिर्फ 37 हजार रुपये से यह काम शुरू किया.
ये भी पढ़ें : Watch: तैराकी का मजा ले रहे शख्स पर मगरमच्छ ने किया हमला, वीडियो हुआ वायरल
बॉक्सिंग डे पर खूब बिकीं मोमबत्तियां
शुरू में जेनेल को कुछ दिक्कतें आईं, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो गया. अब 2 साल में ही उनका बिजनेस करीब 18 करोड़ रुपये का हो गया है. उनकी कंपनी Myles Gray में पति समेत 12 स्टाफ (Staff) हैं. पिछले दिनों जेनेल ने बॉक्सिंग डे (Boxing Day) के मौके पर एक दिन में करीब 74 लाख 54 हजार रुपये की मोमबत्ती बेचकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
ये भी पढ़ें : Watch: प्लांटर पॉट को घेर रही चींटियों ने चकराया सभी का दिमाग, वीडियो देख पैदा हुआ भ्रम
कैसा है प्रोडक्ट?
जेनेल ने बताया कि उन्होंने अपने प्रोडक्ट (Product) को लिमिटेड एडिशन किट के रूप में लॉन्च किया था. इसमें मोमबत्ती (Candles), डिफ्यूजर (Defuser) और क्रिस्टल (Crystal) होता है. इस किट की कीमत करीब 15 हजार रुपये तक होती है. कई बार ऑफर के तहत उन्होंने इसे 7400 रुपये तक में भी बेचा है. वह ग्राहकों से मिल रहे रिस्पॉन्स से इमोशनल भी हो जाती हैं. उन्होंने बताया कि हमारा प्रोडक्ट हाथ से ही बना होता है और यह मोमबत्ती 55 घंटे तक जलती है. सिर्फ मोमबत्ती की कीमत 4 हजार रुपये तक पड़ती है.