Video: होली पर खाए जाने वाले पापड़ ऐसे बनते हैं, देख लिए तो जिंदगी भर पापड़ खाने का नाम नहीं लेंगे
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक फैक्ट्री दिखाई दे रही है. जिसमें पापड़ बनाने की पूरी प्रक्रिया दिखाई जा रही है. किस तरह पापड़ के आटे को गूंधा जा रहा है. पूरा तरीका देख लेंगे तो आप पापड़ खाना छोड़ देंगे.
Papad Making Video: मार्च में अब होली के लिए बस कुछ ही दिनों का समय बचा है. होली एक ऐसा त्यौहार है. जिसे सभी लोग बड़े ही शौक से बनाते हैं. इसमें सिर्फ हिंदू धर्म के लोग ही नहीं बल्कि सभी भारतवासी हिस्सा लेते हैं. होली पर खाने का भी बड़ा महत्व होता है और लोग तरह-तरह की चीजें बनाकर खाते हैं. इनमें एक होते हैं पापड़. जो लगभग हर घर में बनते हैं. लेकिन फैक्ट्री से जो पापड़ बनकर आते हैं. वह कैसे बनते हैं यह सोचा है कभी. फैक्ट्री से बनने वाले पापड़ों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आपका पापड़ों से मन ही भर जाएगा.
फैक्ट्री में ऐसे बनाए जाते हैं पापड़
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक फैक्ट्री दिखाई दे रही है. जिसमें पापड़ बनाने की पूरी प्रक्रिया दिखाई जा रही है. किस तरह पापड़ के आटे को गूंधा जा रहा है. फिर किस तरह उसे सेका जा रहा है और फिर किस तरह उसे आखिर में गोल शेप दिया जा रहा है. पापड़ बनाने की बुरी प्रक्रिया में एक चीज जो नजर नहीं आ रही है वह है हाइजीन. कहीं भी पापड़ बनाते समय स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा गया है. एक महिला तो पापड़ के आटे के ऊपर नंगे पांव चढ़कर उसे गूंध रही है. महिला के पैरों की सारी गंदगी पापड़ में मिल रही है. पापड़ बनाने की इस विधि को देखकर हर कोई काफी हैरान है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोग दे रहे हैं रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dabake_khao नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 24 हजार के करीब लाइक मिल चुके हैं. इस पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'पापड़ बनाते-बनाते पाप ले लिया.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'इसलिए मैं भारतीय रेस्टोरेंट में खाना नहीं खाता.' एक अन्य यूज़र ने लिखा है 'भैया हाइजीन देखेगा तो भूखा मर जाएगा.'
यह भी पढ़ें: Funny Video: छात्रों से पूछा गया नरेंद्र मोदी कौन है, जवाब सुनेंगे तो हंस-हंस कर पागल हो जाएंगे,देखें वीडियो