Train VIdeo: भारत में इन दिनों सर्दियों का मौसम चल रहा है. सर्दियों के मौसम में जो सबसे ज्यादा पी जाने वाली चीज है वह है चाय. आमतौर पर जो लोग चाय नहीं पीते सर्दियों के मौसम में वह भी चाय के लिए मना नहीं कर पाते. चाहे भारत में इतनी पी जाती है कैसे भारत की राष्ट्रीय पेय भी घोषित किया जा सकता है. अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो आपको हर 5 मिनट बाद एक चाय वाला आपके कोच से गुजरा हुआ मिलेगा. 'चाय-चाय की आवाज आपके कानों में लगातार गूंजती ही रहेगी. लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रेन में चाय कैसे बनाते हैं इसका वीडियो वायरल हो रहा है. अगर आप भी देख लेंगे ट्रेन में चाय बनाने का तरीका तो शायद दोबारा चाय नहीं मांगेंगे.


इस तरह बनाते हैं ट्रेन में चाय


सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो ट्रेन का है. इसमें एक युवक फोन से दो ट्रेन के कर्मचारियों की वीडियो बनाते हुए दिख रहा है. ट्रेन के कर्मचारी कैटरिंग के हैं. वह वहां बैठकर चाय बना रहे हैं. इनका चाय बनाने का अंदाज कुछ अलग ही है. जो नल हाथ मुंह धोने के लिए ट्रेन में लगाया जाता है. उस नल के पानी से चाय बनाई जा रही है. इसके साथ ही जिस बॉयलिंग रॉड से अमूमन नहाने का पानी गर्म किया जाता है. उसे राॅड से चाय गरम की जा रही है. वीडियो बनाने वाला शख्स उन दोनों से पूछता है. ' क्या कर रहे हो भाई.' इतने में वीडियो समाप्त हो जाती. @rohit_mehani नाम के यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया गया है. जिसे अबतक पांच लाख के करीब बार देखा जा चुका है. 






 


लोग रेलवे प्रशासन पर उठा रहे सवाल


वायरल हो रहे हैं इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर काफ़ी कमेंट कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने कमेंट किया है ,'क्या आपको पता है स्वच्छता भारत में गैर कानूनी है.' तो वहीं एक व्यक्ति ने कमेंट किया है.'पक्का यह उत्तर भारत से होंगे.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'इसीलिए रेलवे की चाय गर्म पानी जैसी लगती है.' एक और व्यक्ति ने मजाकिया लहजे में कहा है 'यह पीके भी मैं जिंदा हूं मतलब अपुन ही भगवान है.' एक यूजर ने लिखा है 'आपको इन कर्मचारियों से पूछना बंद कर देना चाहिए और एक बार रेल मंत्री से पूछना चाहिए.'


यह भी पढ़ें: 'स्कूल में ये चीज जरूरी'... आनंद महिद्रा ने चीन के स्कूल का वीडियो शेयर कर बच्चों के लिए कही खास बात