Advanced lift video: तकनीक के लेवल पर विश्व काफी आगे निकल चुका है. टेक्नोलॉजी की मदद से कई काम बड़ी आसानी से पूरे कर लिए जाते हैं. बीते कुछ सालों में हमने टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को काफी तेज़ी से बढ़ाया है. इस बात का अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से आसानी से लगाया जा सकता है. पहले हम मॉल्स या बड़ी बिल्डिंग में ही लिफ्ट देखते थे. लेकिन अब छोटी छोटी सीढ़ियों के लिए भी लिफ्ट की व्यवस्था कर दी गई है. इससे दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों को काफी आराम मिल रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से लिफ्ट से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है. लिफ्ट कमाल की है और व्हीलचेयर वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है.
लिफ्ट में उम्दा तकनीक की गई है इस्तेमाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्डिंग की कुछ सीढ़ियां नजर आ रही है. बिल्डिंग के बाहर एक महिला व्हीलचेयर पर बैठी है. महिला को बिल्डिंग के अंदर जाना है. महिला वीडियो बनाने वाले को इशारे से लिफ्ट के बारे में बताती है. देखते ही देखते बिल्डिंग की सीढ़ियां अंदर जाने लगती है. फिर साइड से सपोर्ट के लिए दो गेट ऊपर की तरफ निकल आते हैं. इसके बाद व्हीलचेयर पर बैठी महिला अंदर चली जाती है. महिला की सुरक्षा और व्हीलचेयर ऊपर आने के प्रोसेस में पीछे न आए उसके लिए पीछे से एक गेट और ऊपर खुल जाता है. अब लिफ्ट ऊपर जाने लगती है और महिला सीढ़ियों को पार करके बिल्डिंग तक पहुंच जाती है. बता दें कि ये लिफ्ट लंदन में है और इन्हें 'व्हीलचेयर लिफ्ट' (Wheelchair Lift) कहा जाता है.
देखें वीडियो:
4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही 27 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. लोगों को वीडियो काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लिफ्ट की तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: वीडियो शूट कर रहा था शख्स, अचानक से जंगली बंदर हो गए जान के प्यासे! बाल-बाल बची जान