दुनिया में आपने एक से बढ़कर एक कंजूस लोगों को देखा होगा. ऐसे कई लोग आपके आसपास भी रहते हैं होंगे जिनके पास करोड़ों की दौलत है लेकिन उनका रहन-सहन और हुलिया देख कर आपको लगेगा कि इनके पास फूटी कौड़ी भी नहीं होगी. हालांकि, शायद ही ऐसा कोई करोड़पति आपने देखा होगा जो अपने पैसे बचाने के लिए अपनी पालतू बिल्ली का खाना खाता हो. लेकिन दुनिया में नमूनों की कमी नहीं है. अमेरिका की एक ऐसी ही करोड़पति महिला हैं, जिन्हें दुनिया की सबसे ज्यादा कंजूस करोड़पति महिला का खिताब आप चाहें तो दे सकते हैं, क्योंकि यह अपने पैसे बचाने के लिए बिल्ली का खाना खाती हैं.
कौन है यह महिला
इस महिला का नाम है एमी एलिजाबेथ जो अमेरिका के लास वेगास शहर में रहती हैं. 50 वर्ष की एमी एक लेखक हैं, जिन्होंने कई बेहतरीन किताबें लिखी हैं. लेकिन उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह दुनिया की चीपेस्ट मल्टीमिलेनियर हैं, जो पैसा बचाने के लिए अपने बिल्ली का खाना खाती हैं. फ्री प्रेस जर्नल में छपी एक खबर के मुताबिक, एमी कि नेटवर्क लगभग 38.71 करोड रुपए के आसपास है.
हर चीज में करती हैं कटौती
अपनी अमीरी का राज बताते हुए इस महिला ने कहा कि वह हर चीज में कटौती करती है. चाहे वह खाने पीने की चीज हो या फिर अलग तरह के खर्चे, वह कहीं भी फिजूलखर्ची नहीं होने देतीं. यहां तक कि करोड़पति होने के बावजूद उन्होंने अपने घर पर कोई भी काम करने वाला नौकर नहीं रखा है.
पूरे महीने का बजट है 80 हजार रुपए
एमी एलिजाबेथ के पूरे महीने का बजट लगभग 80 हजार रुपए है. भारत जैसे देश में अगर आप महीने का 80 हजार रुपए खर्च करते हैं तो आप हायर मिडल क्लास फैमिली से ऊपर गिने जाते हैं. लेकिन अगर आप अमेरिका के लास वेगास जैसे शहर में रहते हैं तो यहां इतने पैसे कुछ भी नहीं हैं. खासतौर से अगर आप एक करोड़पति हैं तो लोग आपको उसी नजरिए से देखते हैं और उस स्टेटस को मेंटेन करने के लिए आपको काफी खर्च भी करना पड़ता है.
हालांकि, एमी अपने हर महीने का बजट 1 तारीख को बना लेती हैं, जो लगभग 80 हजार रुपए के आसपास आता है और वह पूरे महीने इसी बजट के अनुसार खर्च करती हैं. इससे ऊपर उन्हें एक रुपए खर्च करना भी मंजूर नहीं है.
ये भी पढ़ें: आइसक्रीम खा कर मत फेकिए उसकी स्टिक, इस मां-बेटी की जोड़ी ने इससे कमाल कर दिया