Watch: मुंह से iPhone रिंगटोन की हूबहू आवाज निकालता है यह तोता, हैरान कर देगा तोते का अद्भुत टैलेंट
Viral Video: तोते की हैरान कर देने वाली आवाज सुनकर एक यूजर ने कमेंट किया- क्या इसने कोई फोन निगल लिया है क्या?
![Watch: मुंह से iPhone रिंगटोन की हूबहू आवाज निकालता है यह तोता, हैरान कर देगा तोते का अद्भुत टैलेंट This parrot makes the exact sound of the iPhone ringtone from the mouth, watch video Watch: मुंह से iPhone रिंगटोन की हूबहू आवाज निकालता है यह तोता, हैरान कर देगा तोते का अद्भुत टैलेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/21/032bb6db43d96ce91f337046f7936802_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Watch Video: तोता बेहद सुंदर, प्यारा और बुद्धिमान पक्षी होता है, इसके इन्हीं गुणों के कारण लोग इस पालना पसंद करते हैं. वर्षों से लोग अपने घरों में तोता पालते आए हैं. वैसे तो तोते में बहुत खूबियां होती हैं, लेकिन क्या आपको इसका सर्वोत्तम गुण पता है. अरे भाई ये रटने में बड़ा माहिर होता है. आपने अक्सर लोगों को रट्टू तोते की संज्ञा देते सुना होगा. सोशल मीडिया पर तोते के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं, जिनमें वो एक ही बात की रट लगाकर रह जाते है.
आपको हैरत में डाल देगा तोते का यह टैलेंट
तोते का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो और वीडियो में दिखाया गया तोता इतने सुंदर हैं कि आपका दिल बाग बाग हो जाएगा. यह तो हुई इस तोते की सुंदरता की बात. अब बात करते हैं इसकी खूबी की. तो दोस्तों, ये तोता अपने मुंह से आईफोन की रिंगटोन की हूबहू आवाज निकाल लेता है. हू-ब-हू मतलब हू-ब-हू. आप इसकी आवाज सुनकर कह ही नहीं सकते कि यह आइफोन की रिंगटोन कोई तोता निकाल रहा है. तोते का यह अत्भुत टैलेंट देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा. इसके इस टैलेंट की इसकी मालकिन भी तारीफ करती है और उसकी तारीफ करती है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ेंं: Trending: प्यार में पागल शख्स गर्लफ्रेंड को देने वाला था 4 करोड़ की अंगूठी, तभी इंस्टाग्राम से पता चली प्रेमिका की काली करतूत
वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट्स
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को unilad नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- इसका नाम गुच्ची है और इसे आइफोन की रिंगटोन निकालना बहुत पसंद है. इस तोते के बारे में एक खास जानकारी भी दी गई है. जिसमें कहा गया है कि गुच्ची जैसे एक्लेक्टस तोते 50 साल तक जीवित रहते हैं. चमकीले लाल और बैंगनी रंग के पंखों को देखते हुए, गुच्ची एक मादा है - नर चमकीले हरे रंग के होते हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- और इसे चार्जर की भी जरूरत नहीं है. एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या इसने फोन या कोई अन्य चीज निगल ली है. इस वीडियो पर अब तक 164,249 लाइक्स आ चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)