Prank Video: आज के सोशल मीडिया के दौर में दो तरह के काम बहुत फेमस हो चुके हैं एक प्रैंक करना एक पॉडकास्ट करना अगर आप सोशल मीडिया चलाते होंगे तो आप देखते होंगे. हर दूसरी या तीसरी वीडियो या तो प्रैंक वीडियो है या किसी पॉडकास्ट का हिस्सा है. सोशल मीडिया पर इन दोनों एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है इसमें एक शख्स एक भारी भरकम आदमी के साथ प्रैंक करने की गुस्ताखी कर देता है. फिर उस प्रैंक करने वाले आदमी जो हश्र होता है. वह देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. 


प्रैंक करना पड़ गया भारी


सोशल मीडिया पर आजकल लोग व्यूज के लिए कुछ भी कर देते हैं. सबसे आसान है किसी पर प्रैंक करना. कोई भी ऐसा काम कर दीजिए. जिसे देखने के बाद लोग थोड़े अचंभित हो जाएं. अगर भी बुरा मान जाए तो बाद में कह दीजिए कि यह तो बस एक प्रैंक था. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने एक भारी भरकम सेक्स के साथ प्रेम करने की कोशिश की. लेकिन उसे यह कोशिश बहुत महंगी पड़ गई. उस भारी भरकम शख्स ने प्रैंक करने वाले शख्स को उठाकर नीचे तालाब में फेंक दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं. 






 


हले भी आए हैं ऐसे वीडियो


प्रैंक शब्द का मतलब होता है मजाक या खेल. कुल मिलाकर कहें तो किसी के साथ ऐसे ही कोई सीरियस मजाक कर देना यानि प्रैंक कर देना. आजकल सोशल मीडिया के इस दौर में प्रैंक का चलन बहुत बढ़ गया है. पहले लोग जहां मजे के लिए यह काम किया करते थे तो वहीं अब लोग इसे प्रोफेसनली तौर पर कर रहे हैं. जो कि शायद सही नहीं है. आपकी क्या राय है इस बारे में कमेंट करके जरूर बताइए. 


यह भी पढ़ें: बेवकूफ बनाकर लड़कों को कैसे यूज किया जाए? सोशल मीडिया पर महिला इनफ्लुएंसर के वीडियो से मचा बवाल