ऑप्टिकल एल्यूजन यानी नजरों का धोखा. इसमें आपकी नजरें देखती कुछ और हैं और होता कुछ और है. असल में तस्वीर में जो होता है उसे आपकी नजरें देख ही नहीं पातीं. हालांकि बहुत से लोग तस्वीरों का सही-सही अनुमान लगा लेते हैं. ऑप्टिकल एल्यूजन से जुड़ी एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.  तस्वीर बेहद साधारण हैं लेकिन फिर भी बेहद खास है, पहली मर्तबा देखने पर आप पता ही नहीं लगा पाएंगे कि इस तस्वीर में आखिर क्या है. वायरल हो रही इस तस्वीर में आपको इस बार कुछ नहीं ढूंढना है, केवल आपको इस तस्वीर को 5 सेकेंड तक  ध्यान से देखना है. 5 सेकेंड तक देखने के बाद ही आपको इस तस्वीर की खूबी समझ में आने लगेगी.


घूमती हुई नजर आएगी तस्वीर


तस्वीर की खासियत ये है कि जैसे ही आप इस पर अपनी नजरें टिकाने की कोशिश करेंगे आप अपनी नजरें एक जगह टिका ही नहीं पाएंगे. बार-बार आपकी नजरें इधर-उधर होने लगेंगी और आपको ऐसा लगेगा मानो यह तस्वीर चल रही है. इसमें दिखाई दे रहे गोले आपको गोल-2 घूमते हुए नजर आने लगेंगे और आपका दिमाग चकारने लगेगा कि आखिर ये हो क्या रहा है. जबकि हकीकत ये है कि ना तो यह तस्वीर गति कर रही है और न ही गोल घूम रहे हैं. सब कुछ अपनी जगह पर स्थिर है. इसी को ऑप्टिकल एल्यूजन कहते हैं.


ऐसा क्यों होता है?
 वैज्ञानिकों का कहना है ऑप्टिकल एल्यूजन आकार, जगह, पोजिशन और रंगों का बेहद चतुराई से किया गया इस्तेमाल है, जो हमारी आंखों और दिमाग को मूर्ख बना देता है. कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि इनवॉलंट्री आई मूवमेंट के कारण ऐसा होता है तो कुछ का मानना है कि हमारी दृष्टि के मोशन डिटेक्टर न्यूरॉन्स के बदलाव से ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं और हमें तस्वीर चलती हुई दिखाई देती है.


यह भी पढ़ें:


क्या बॉबी देओल के पास है रूस-यूक्रेन संकट का समाधान? अकेले दम पर दिया था रूसी सैनिकों को गच्चा! वीडियो वायरल


शीशा तोड़कर गाड़ी में जा घुसी नीलगाय, देखकर लोगों के छूटे पसीने