धरती पर कुदरत के करिश्मों की कोई कमी नहीं है. इंसानों के लिए पृथ्वी पर मौजूद सभी चीजों को समझना थोड़ा मुश्किल है. आमतौर पर आपने पेड़ द्वारा ऑक्सीजन देने की बात सुनी होगी. लेकिन बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पेड़ ना सिर्फ ऑक्सीजन दे रहा है बल्कि प्यासों की प्यास भी बुझा रहा है. वीडियो में एक पेड़ पानी देता हुआ नजर आता है. छाल के कटते ही पेड़ से पानी की तेज़ धारा बहने लगती है. इस पेड़ की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद से ही वायरल है. लोग पेड़ को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में कई पेड़ मौजूद हैं. एक व्यक्ति पेड़ की छाल को जैसे ही काटकर हटाता है वहां से पानी की तेज़ धारा बहने लगती है. पानी इतना साफ होता है कि वो उसे पीने भी लगता है. इस पेड़ का नाम टर्मीनालिया टोमेनटोसा हैं. जिसे आमतौर पर क्रोकोडाइल बार्क ट्री (Crocodile Bark Tree) के नाम से भी जाना जाता है. ये पेड़ भारत के कुछ हिस्सों में पाया जाता है. बता दें कि इस पेड़ की ऊंचाई 30 मीटर तक हो सकती है. खास बात ये है कि इस पेड़ के तने में ढेर सारा पानी भरा होता है. जो शुद्ध और पीने योग्य होता है. आप भी देखें इस पेड़ का वीडियो.


यहां देखें वीडियो: 






बता दे कि इस पेड़ का बड़ा महत्व है. पेड़ की अनोखी खासियतों के चलते बुद्धिस्ट लोग इसे बोधी वृक्ष भी कहते हैं. पेड़ के इस वीडियो को लोगों द्वारा भी खूब पसंद किया जा रहा है. अब तक 1 लाख से ज्यादा बार इस वीडियो को देखा जा चुका है. वहीं हजारों लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. लोग वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.   


ये भी पढ़ें:


सांप से लड़ता नजर आया नन्ना खरगोश, दिखाई ऐसी हिम्मत कि लोग करने लगे तारीफ


छोटे से बच्चे को हंसाने के लिए छलांग लगाते दिखा डॉगी, दिल जीत लेगा वीडियो