बीयर के शौकीनों को परेशान कर देगा ये वीडियो, बोतल में भरने से पहले टैंक में कर दिया पेशाब
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कंपनी का एक कर्मचारी नीली ड्रेस पहने हुए बीयर के टैंक में कूदता है और इसके बाद वहां पेशाब करने लगता है. आपको बता दें, इस मामले में तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
![बीयर के शौकीनों को परेशान कर देगा ये वीडियो, बोतल में भरने से पहले टैंक में कर दिया पेशाब This video will disturb the beer lovers employee urinated in the tank before filling it in the bottle बीयर के शौकीनों को परेशान कर देगा ये वीडियो, बोतल में भरने से पहले टैंक में कर दिया पेशाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/24/9ab0d0bef126256bb0c4be024c5a61551698147923688617_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में बीयर पीने वालों की तादाद बहुत है. वीकेंड हो या कोई खुशी का मौका बीयर के शौकीन हमेशा बोतल खोलने के लिए तैयार रहते हैं. लेकिन अब बीयर फैक्ट्री से जो वीडियो सामने आया है वो आपको हैरान कर देगा. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स बीयर के पूरे टैंक में पेशाब कर रहा है. आपको बता दें, यहीं से बीयर तैयार होती है और फिर बोतलों में भरी जाती है और फिर आप तक पहुंचती है.
वीडियो में क्या दिख रहा है
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कंपनी का एक कर्मचारी नीली ड्रेस पहने हुए बीयर के टैंक में कूदता है और इसके बाद वहां पेशाब करने लगता है. दरअसल, इस टैंक में जो रॉ मटेरियल भरा है उसी से बीयर तैयार की जाती है. जैसे ही सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुई लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने कंपनी को टैग करके तरह तरह के कमेंट करना शुरू कर दिए.
This is the viral video showing how an alleged worker at the Tsingtao Beer Factory 3 climbs over a wall at the raw material production site and starts to urinate. Many people think it's an undercover operation by a rivaling company: one person peed, another leaked the video? 🍻🤢 pic.twitter.com/eJcYljo2aQ
— Manya Koetse (@manyapan) October 21, 2023
कंपनी ने क्या कहा
ये वीडियो जिस कंपनी का है उसका नाम है टेस्टिंगो. चीन में ये बीयर का एक बड़ा ब्रांड है. कंपनी ने इस वीडियो का संज्ञान लिया और पुलिस में इसकी कंप्लेंट की. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें दो ऐसे लोग हैं जिन्होंने टैंक में पेशाब किया है और एक शख्स वो है जिसने ये वीडियो बनाया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कमेंट करते नजर आ रहे हैं कि वो इस कंपनी की बीयर कभी नहीं पिएंगे. हालांकि, कंपनी का कहना है कि उसने इस मामले को गंभीरता से लिया है और वह अपने ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिए प्रोडक्ट की क्वालिटी को और बेहतर बनाएगी.
ये भी पढ़ें: Hijab Row: हिजाब नहीं पहनने पर यहां होती है 10 साल की सजा, कोर्ट से भी नहीं मिलती राहत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)