Painting Auction: एक महिला की किस्मत रातों-रात बदल गई है. उसने कभी उसने 320 रुपये में एक पेटिंग खरीदी थी, जो बाद में करोड़ों रुपये में निलाम हुई है. दरअसल, अमेरिका के न्यू हैम्पशर शहर में यह नीलामी हुई है. महिला को बाद में उसके खरीदे पेंटिंग के बारे में पता चला था. जब उसे पेंटिंग की खासियत के बारे में पता चला तो उसने उसे नीलाम करने का फैसला लिया. जिसमें उसके लिए कई लोगों ने बोली लगाई. आखिरी में उसकी पेंटिंग पूरे 1.58 करोड़ रुपये में नीलाम हुई. महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नीलामी में इतनी रकम मिलेगी इसका अंदाजा उसे नहीं था. नीलामी से पहले यह पेंटिंग घर में यूं ही टंगी रहती थी. घर के किसी भी सदस्य ने उस पर खास ध्यान नहीं दिया था. आइए जानते हैं कि आखिरी महिला को इस तस्वीर की खासियत के बारे में कैसे पता चला?
गलती से खरीदी पेंटिंग ने बदली किस्मत
महिला ने ऐसे ही पेंटिंग का फोटो क्लिक कर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद उसपर कई सारे कमेंट्स आने लगे. लोगों ने कमेंट्स में पेटिंग की खासियत बता दी. फिर महिला ने इसे बेचने का फैसला किया है. उसके लिए उसने नीलामी के तरीके को चुनना पसंद किया. दरअसल, इस पेंटिंग को कलाकार एन. सी. वेथ ने बनाया था, जो पेन्सिलवेनिया के रहने वाले थे. उनसे यह पेंटिंग बहुत पहले ही खो गई थी. महिला ने उस पेंटिंग को एक लोकल स्टोर से महज 4 डॉलर देकर खरीदा था, जबकि उसे नीलामी में 1,91,000 डॉलर की रकम मिली. इस खास पेंटिंग को रमोना (Ramona) नाम दिया गया था, जिसे उसने 1939 में बनाया था. इस नाम से हेलेन हंट जैक्सन की किताब भी है, जिसपर यह आधारित है.
खो गई थी यह पेंटिंग
पेंटिंग की नीलामी ऑक्शन हाउस बॉनहैम्स स्किनर ने की है. उन्होंने कहा कि वेथ की यह पेंटिंग काफी पहले खो गई थी. लंबे वक्त के बाद इसके बारे में पता चला. कुछ लोगों का कहना था कि यह नष्ट हो चुकी है. बाद में जब पता चला कि पेंटिंग न्यू हैंपशर की एक महिला के पास है. उन्होंने उसे खरीदने का निर्णय लिया. सोशल मीडिया पर महिला की पेंटिंग तेजी से वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें: शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन ने अपने शरीर पर लगाई आग, फिर मारी फंक्शन में एंट्री, देखें PHOTOS