TikTok Video: प्रेशर कुकर में हजार पटाखे की लड़ी रखकर लगाई आग, जानें फिर क्या हुआ?
प्रेशर कुकर में पटाखे लगाकर आग लगाने की वीडियो को 15 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही पांच लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
नई दिल्ली: देश और दुनिया में TiKTok बहुत तेजी से पॉपुलर हुआ है. एस वीडियो मेंकिग ऐप के जरिए लोग नई-नई वीडियो बनाकर दुनिया के सामने पेश करते हैं. टिकटॉक पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इसके यूजर्स अक्सर तरह-तरह के एक्सपैरीमेंट्स करते हैं जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं.
टिकटॉक पर हनजाला नाम से एक यूजर हैं, जो नए नए एक्सपैरीमैंट की वीडियो बनाते हैं. पटेल ने एक ऐसा वीडियो बनाया है जो टिकटॉक पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने एक कुकर में हजार पटाखे की एक लड़ी लगाई और उसे बंद करके उसमें आग लगा दी. पटेल ने इस वीडियो को दो पार्ट में बांटा है. एक पार्ट में उन्होंने से सिर्फ पटाखे में आग लगाते हुए दिखाया है.
@hanzala_1344##handwashchallenge ##tranding ##foryou ##hanzalapatel ##indian ##viral ##love ##covid19 ##coronavirus♬ original sound - hanzala Patel
वहीं दूसरे वीडियो के दूसरे पार्ट में उन्होंने बताय कि आग लगाने के बाद क्या हुआ. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आग लगाते ही कुकर उड़ गया. इस सीन को शूट करने के लिए पटेल ने तीन कैमरा को अलग अलग ऐंगल पर रखा. इसको वीडियो को उन्होंने स्लो मोशन में भी शूट किया.
@hanzala_1344##handwashchallenge ##tranding ##foryou ##hanzalapatel ##viral ##indian ##love ##covid19 ##coronavirus ##police♬ original sound - hanzala Patel
पटेल के इस वीडियो के पहले पार्ट को करीब 15.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा पांच लाख से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा कमेंट्स भी मिले हैं. वहीं दूसरे पार्ट को 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पार्ट को 30 हजार लोगों ने लाइक किया है.
ये भी पढ़ें
WhatsApp ने किया बड़ा बदलाव, अब सिर्फ एक User को Forward कर पाएंगे Viral Message | ABP Uncut Tech Free Netflix Subscription के नाम पर हो रहा है Cyber Attack, इससे बचकर रहें