तस्वीर में छिपी है धोखेबाज औरत, सिर्फ तेज दिमाग और बाज सी नजर वाले ही दे पाएंगे जवाब
Optical Illusion: आज हम आपके लिए ऐसी ही एक तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें आपको अपने पार्टनर को धोखा दे रही महिला को खोजना है और इसके लिए वक्त आपको केवल 10 सेकंड का दिया जाएगा.

IQ चेक करने के वैसे तो काफी सारे तरीके हैं, लेकिन ऑप्टिकल इल्यूजन और आंखों पर जोर डालने वाली तस्वीरें ज्यादा कारगर होती हैं. अक्सर इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी होती रहती हैं जिन्हें सॉल्व करने में अच्छे अच्छे लोगों को नानी याद आ जाती है. आज हम आपके लिए ऐसी ही एक तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें आपको अपने पार्टनर को धोखा दे रही महिला को खोजना है और इसके लिए वक्त आपको केवल 10 सेकंड का दिया जाएगा.
इस तस्वीर में तीन कपल एक दूसरे से गले मिल रहे हैं, देखकर लग रहा है कि यह एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह से पागल हैं, लेकिन इनमें से एक धोखेबाज महिला है, जिसे खोजने का काम आपकी आंख और दिमाग दोनों को करना है.
तस्वीर आपको भ्रम में डाल सकती है, लेकिन आप तो खतरों के खिलाड़ी हैं और ऐसे कई सारे खतरे आपने मोल लिए हैं. तो अपनी आंखों की तीव्रता और दिमाग के नुकीलेपन को इस काम में झोंक दीजिए जिससे कि आप इस केवल 10 सेकंड में खोज पाएं. तस्वीर में तीन जोड़े हैं जो एक दूसरे को धोखा दे रहे हैं, आपको इस धोखे की जड़ तक जाना है और उस महिला को खोज निकालना है जो अपने पार्टनर को धोखा दे रही है. आपका समय शुरू होता है अब. तस्वीर को ध्यान से देखिए और उसे स्टडी कीजिए. क्या आपने धोखेबाज को पहचान लिया है? अगर आपने ऐसा किया है, तो आपका IQ लेवल उच्च कोटि का है और अवलोकन शक्ति बहुत तेज है.
यह भी पढ़ें: हिसाब-किताब में मास्टर हैं ये बंदर... कान्हा की धरती पर छीना सैमसंग का इतना महंगा फोन, यूजर्स ने जमकर लिए मजे
अगर नहीं, तो खोजते रहिए. वक्त बीत रहा है, इसलिए इसे खोजने में जल्दी करें. तस्वीर को ठीक से स्कैन करें और देखें कि क्या आपको चित्र में कुछ असामान्य दिखाई देता है. अगर आप इसे खोजने में असमर्थ हैं तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि इस तस्वीर का खलनायक कौन है. जवाब दिया जा चुका है. वक्त पर खोजने वालों को बधाई और जो नहीं खोज पाए हैं उन्हें अगले प्रयास के लिए शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें: 'अबे-तबे' और 'ऐसी-तैसी' भी करता है एलन मस्क का ग्रोक एआई, जवाब पढ़ लेंगे तो हंसते-हंसते हो जाएगा बुरा हाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

