तीन तेंदुए मिलकर भी नहीं कर पाए हनी बेजर का शिकार, अकेले ने तीनों को खदेड़ा
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामनेे आया है. जिसमें तीन खूंखार तेंदुए एक हनी बेजर का शिकार करने की नाकाम कोशिश करते नजर आ रहे हैं. वहीं हनी बेजर अकेले उनसे भिड़ता दिख रहा है.
Leopard Viral Video: जंगलों की दुनिया और वहां रहने के नियम कानून इंसानों की दुनिया से एकदम अलग है. इसलिए हर किसी को अक्सर वाइल्ड लाइफ अपनी ओर खींचती रहती है. जिसके कारण ज्यादातर लोगों को अपने खाली समय में जंगल सफारी की सैर पर जाते देखा जाता है. जो वहां खूंखार शिकारी जानवरों की तलाश में रहते हैं. जिसके लाइफस्टाइल और एक्टिविटी को वह अपने कैमरों में कैद करते नजर आते हैं.
हाल ही में एक वाइल्ड लाइफ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें तीन खुंखार तेंदुओं को मिलकर एक छोटे सी जीव का शिकार करने की कोशिश करते देखा जा रहा है. फिलहाल ताकतवर होने के बावजूद वह उस जीव को हराने में असमर्थ नजर आते हैं. जिस दौरान दूसरा जीव लगातार तेंदुओं के हमले का जवाब देते हुए खुद को बचाते देखा जा सकता है और अंत में अपनी जान बचा लेता है.
The Field Marshal takes on three big cats & comes out victorious 😊😊
— Susanta Nanda (@susantananda3) May 4, 2023
Honey Badger is the most fearless animal. Their skin is thick & remarkably loose, allowing them to turn and twist freely letting them attack even when held by the neck. Immune to snake venoms & Scorpions bites. pic.twitter.com/CHTN5xfwxK
तेंदुओं का सामना कर रहा हनी बेजर
सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह वीडियो हर किसी को दंग कर रहा है. हर कोई तीन तेंदुओं को एक जीव से हारते देख हैरान नजर आ रहे हैं. फिलहाल वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. जिसे ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो में तीन तेंदुए एक हनी बेजर पर हमला करते नजर आते हैं. जिस दौरान हनी बेजर हिम्मत दिखाते हुए सभी का सामना करते दिखाई देता है.
यूजर्स को भाया वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुए एक-एक करते हुए हनी बेजर पर हमला करते हैं. जिसके बावजूद हनी बेजर सभी का सामना करते हुए पलटवार करने में देर नहीं लगाता है. जिसके कुछ देर बाद हनी बेजर मौका पाकर वहां से निकल जाता है. फिलहाल वीडियो ने सभी को चौंका दिया है. तेंदुए के मुंह में दबोचे जाने के बाद भी हनी बेजर का जिंदा बच निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं लग रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 83 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ेंः खतरनाक मगरमच्छ को पीठ पर लादकर खुलेआम टहल रहा बच्चा, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर