Video: पहले सिर्फ पूंछ दिख रही थी, फिर पकड़ने की कोशिश की तो छत से निकले 3 विशालकाय अजगर!
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है, जिसमें एक घर के छत की सीलिंग में छुपे तीन विशालकाय अजगर को छुपे देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग नजर आ रहा है.
Shocking Viral Video: दुनियाभर में कई प्रजाती के सांप पाए जाते हैं. जिनमें से कुछ जहरीले होते हैं तो कुछ में जहर नहीं पाया जाता है. वहीं कुछ ऐसे भी सांप होते हैं जिनमें जहर तो नहीं पाया जाता है, लेकिन यह साइज में काफी विशालकाय और भारी होने के कारण अपने शिकार को जिंदा ही निगल जाते हैं. जिन्हें अजगर और पाइथन कहा जाता है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक घर की सीलिंग में छुपे हुए एक विशालकाय अजगर को देखा जा रहा है. घर की छत पर अजगर को देख मालिक ने तुरंत ही रेस्क्यू टीम को जानकारी दे दी. वीडियो में रेस्क्यू टीम मेंबर्स को अजगर का रेस्क्यू करने के लिए घर की छत की सीलिंग को तोड़ते देखा जा सकता है. जिस दौरान कुछ अजीबोगरीब होता देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
At that point you gotta burn the house pic.twitter.com/BGzbQ06kPv
— Lance🇱🇨 (@BornAKang) February 13, 2023
छत को तोड़ कर निकले तीन अजगर
दरअसल वायरल हो रही इस वीडियो में जब रेस्क्यू टीम का मेंबर घर की सीलिंग को तोड़ता है उसी दौरान वहां पर तीन मोटे विशालकाय अजगर होने के कारण छत अचानक से टूट जाती है. जिसके कारण सीलिंग का एक हिस्सा अचानक ही नीचे आ जाता है और उसमें छुपे तीन अजगर को देख रेस्क्यू टीम भी डर जाती है. इसके बाद तीनों अजगर तेजी से दूसरे कमरे की ओर निकल जाते हैं.
वीडियो को मिले 17 मिलियन व्यूज
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान तेजी से खींच रहा है. जिसे @BornAKang नाम के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 17 मिलियन से ज्यादा व्यूज और एक लाख 31 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख कई यूजर्स ने इसे काफी डरावना तो कुछ ने इसे काफी भयावह बताया है. वहीं कुछ यूजर्स रेस्क्यू कर रही टीम के हिम्मत की सराहना कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: बेटे को जबरदस्ती पढ़ा रही मां, रिएक्शन देख यूजर्स का पिघला दिल