Monkey Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए जानवरों के तमाम वीडियोज़ वायरल (Animal Viral Videos) होते रहते हैं. वायरल वीडियोज़ में बंदर (Monkey) और कुत्तों (Dogs) के वीडियो तो हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. इन्ही से जुड़ा एक और वीडियो इन दिनों तेजी से देखा जा रहा है. इस वीडियो को देख आपको मज़ा भी आएगा और कुत्ते की हालत पर तरस भी आएगा.


वैसे तो कुत्ते और बंदर दोनों ही मस्तीखोर और खुराफाती जानवर होते हैं, लेकिन बंदरों का लेवल इस मामले में कुत्तों से थोड़ा सा ऊपर है. कई बार बंदर इतनी मस्ती करने के मूड में होते हैं कि वो सामने वाले को परेशान करके ही छोड़ते हैं. ऐसा ही एक बेचारे कुत्ते के साथ हुआ. 






सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप एक कुत्ते को तीन बंदरों के बीच घिरा हुआ देखते हैं. तीनों ही बंदर कुत्ते को परेशान करने में लगे हुए हैं. कुत्ता भी गुर्राता है, लेकिन बंदरों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हद तो तब हो जाती है, जब एक बंदर कुत्ते की पूंछ खींच देता है. 


बंदर ने खींची कुत्ते की पूंछ


वायरल वीडियो (Viral Video) में आप बंदर को कुत्ते की पूंछ खींचते हुए देख सकते हैं. इसके बाद कुत्ता भी बंदर पर हमला कर देता है, लेकिन बंदर फिर बच जाते हैं और दोबारा कुत्ते को परेशान करते हैं. सच में वीडियो को देखकर कुत्ते की हालत पर तरस तो बहुत आता है, लेकिन बंदरों की मस्ती देखकर उता ही मज़ा भी आता है.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर natureheel नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 23 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. 1.57 लाख से अधिक यूजर्स ने वीडियो को पसंद किया है. एक यूजर ने लिखा- 'भाई इन बंदरों का मुकाबला कोई नहीं कर पाएगा.'


ये भी पढ़ें- Funny Video: मासूम बच्ची की भगवान से फरियाद, कहा- 'मुझे बदलकर दूसरी मम्मी दे दो'


ये भी पढ़ें- Shocking: हिमाचल में सड़क पर टहल रहे तेंदुए को अचानक एक शख्स पर आया प्यार, वीडियो वायरल