Trending Bandar Ka Video: अपने मूड को रिफ्रेश करने के लिए यदि आप कोई कॉन्टेनेट सोशल मीडिया पर खोज रहे हैं तो ये वीडियो आपके बहुत काम आ सकता है. इंटरनेट पर इन दिनों एक क्लिप खूब वायरल हो रही है जिसमें तीन बंदरों को दिखाया गया है जो नहाने के बाद पानी में ही सुस्ताने लगते है और झपकी भी लेने लगते हैं. सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, ये कोई नहीं जानता है. जानवरों के वीडियो (Animal Video) देखना यूजर्स को खूब पसंद करते हैं. इनकी क्यूट हरकतें और स्वीट शरारतें उनका दिन बनाने के लिए काफी होते हैं.


तीन बंदरों को एक तालाब में आराम करते दिखाने वाला ये क्यूट वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो गया है. इस वीडियो को कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और अब तक इसे 6 मिलियन बार देखा जा चुका है. ये तीनों बंदर तालाब में नहाने के बाद, उसमें से बाहर निकलने का नाम नहीं लेते हैं और बिलकुल रिलैक्स मूड में, किनारे आकर, आराम फरमाते हुए झपकी लेते नजर आते हैं. वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि पानी के अंदर इन तीनों को कितना मजा आ रहा है, शायद इतना कि नहाने के बाद भी इनको बाहर आने का मन नहीं किया और ये तीनों पानी के अंदर ही सोने लगते हैं. वीडियो में, आप तीनों बंदर को शांति से पानी में बैठे और किनारे फर्श पर झुककर झपकी लेते हुए देख सकते हैं.


वीडियो देखिए:






वायरल है ये क्यूट वीडियो


पानी में आराम फरमाते इन बंदरों के वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इंस्टाग्राम रील के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है कि, "बाथ टाइम". बंदरों के नहाने के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा दिया है. यही वजह है कि इतने कम समय में इस वीडियो को 60 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.


ये भी पढ़ें: आदमी की जान का दुश्मन बना भालू, घबरा के पेड़ पर चढ़ा तो वहां से भी लगा नीचे खींचने