Mall Building Collapsed: क्या आपने कभी किसी मॉल की बिल्डिंग को गिरते हुए देखा है? निर्माणाधीन बिल्डिंग (Under Construction Building Collapsed) के गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बिल्डिंग के गिरने का भयावह मंजर किसी ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


अगर आप रेगूलर खबरों को पढ़ते हैं तो आपने इमारतों के गिरने की खबरें पहले भी पढ़ी होंगी, लेकिन क्या आपने किसी इमारत के गिरने का लाइव वीडियो देखा है. ये वीडियो रोंगटे खड़े करने वाला है. सोशल मीडिया (Social Media) पर 3 मंजिला मॉल के गिरने का वीडियो वायरल हुआ है.






पल भर में ढह गई इमारत


वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि तीन मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक गिरने लगती है. पहले इमारते के कांच टूटते हैं और उसके बाद दीवारें ढहने लगती हैं. देखते ही देखते पल भर में पूरी इमारत गिर जाती है. 


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर That Looked Expensive नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 27 जुलाई को यह वीडियो पोस्ट किया गया और अभी तक इसे 2.4 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. 54 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. 8 हजार से ज्यादा ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को री-ट्वीट भी किया है.


ये भी पढ़ें- Watch: हाईवे पर पहले टकराई तीन गाड़ियां, फिर पीछे से आ रहे ट्रक ने उड़ा दिए परखच्चे


ये भी पढ़ें- Funny Video: शीशे में खुद को देख चौंक गई बिल्ली, करने लगी अजीबोगरीब हरकतें