America Trending Video: अमेरिका के न्यू यॉर्क (New York City) शहर में तीन महिलाओं ने एक रेस्टोरेंट (Restaurant) के अंदर जमकर हंगामा मचाया. इन महिलाओं ने गुस्से में आकर रेस्टोरेंट के अंदर तोड़फोड़ भी की. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार तीन महिला ग्राहकों को न्यू यॉर्क शहर के एक रेस्तरां में हंगामा करते और कर्मचारियों पर हमला करते हुए देखा गया.


बताया गया कि झगड़ा इस बात पर हुआ, क्योंकि होटल के कर्मचारियों ने अतिरिक्त सॉस (Sauce) के लिए बिल में $1.75 शुल्क को भी जोड़ दिया. शुरुआत में टिकटॉक पर शेयर की गई एक क्लिप में तीन महिलाओं को रेस्तरां के कर्मचारियों पर मेटल के बने स्टूल, कांच की बोतलें और बर्तनों को फेंकते हुए दिखाया गया है.






वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में आप दो महिलाओं को काउंटर पर चढ़कर सॉस की बोतलें फेंकते हुए देख सकते हैं. वीडियो में एक जगह एक महिला काउंटर पर नृत्य कर रही होती है जबकि अन्य दो रेस्तरां को नष्ट करना जारी रखती हैं.


4 जुलाई का है वीडियो


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 4 जुलाई को मैनहट्टन के लोअर ईस्ट साइड में बेल फ्राइज़ में हुई थी. तीन महिलाओं को डकैती और आपराधिक शरारत के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रेस्टोरेंट के शेफ राफेल नुनेज़ ने कहा, ‘तीनों ग्राहक फ्राइज़ के लिए अतिरिक्त सॉस चाहते थे. जब कर्मचारी ने समझाया कि उन्हें इसके लिए $ 1.75 देना होगा तो वे गुस्सा गईं और यहीं से यह सब शुरू हुआ.’ 


आरोपित महिलाओं की हुई पहचान


मिली जानकारी के अनुसार, तीनों महिलाओं की पहचान 27 वर्षीय पर्ल ओजोरिया, 25 वर्षीय चितारा प्लासेनिया और 23 वर्षीय तातियाना जॉनसन के रूप में हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों ग्राहकों ने रेस्तरां के अंदर कंप्यूटर, एक कैश रजिस्टर और अन्य सामान नष्ट कर दिया. होटल में काम करने वाला एक कर्मचारी भी कथित तौर पर घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया.


ये भी पढ़ें- Avalanche Video: किर्गिस्तान में हुआ भयानक हिमस्खलन, सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो


ये भी पढ़ें- Watch: एक ऑटो में सवार थे 27 लोग, यूपी के फतेहपुर से सामने आया वीडियो