Watch: 3 साल के बच्चे के Talent ने हर किसी को कर दिया हैरान, देखिए ये वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक तीन साल के बच्चे का वीडियो वायरल है. वीडियो में आप बच्चे को ड्रम बजाते हुए देख सकते हैं.
![Watch: 3 साल के बच्चे के Talent ने हर किसी को कर दिया हैरान, देखिए ये वीडियो three year old child playing drums like professionals video viral on social media Watch: 3 साल के बच्चे के Talent ने हर किसी को कर दिया हैरान, देखिए ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/53895a608ef2669118e41f33b9c8e7ee_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kid Playing Drums: दुनिया में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है. हर गली-मोहल्ले में आपको अलग-अलग टैलेंट के साथ लोग मिल जाएंगे. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, यहां हर कोई किसी ने किसी काम में अच्छा जरूर होता है. वहीं छोटे बच्चे तो आज-कल हर क्षेत्र में नए-नए मुकाम हासिल कर रहे हैं. दिखने में तो छोटे होते हैं, लेकिन इनके काम अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़ देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों को यह कहते सुना होगा कि यह बच्चा बड़े होकर खूब नाम कमाएगा. इसी कहावत को दर्शाता एक 3 साल का बच्चा सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है. इस क्यूट से बच्चे का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है.
View this post on Instagram
3 साल के बच्चे ने बजाया ड्रम
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में 3 साल का यह बच्चा टीवी देख कर ड्रम बजाता हुआ नजर आ रहा है और किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रहा है. मासूम का क्यूट अंदाज लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा सा नाइजीरियन बच्चा घर की टेबल पर दो चॉपस्टिक लेकर मजे से ड्रम बजाता नजर आ रहा है. बच्चा टीवी में जो स्टार ड्रम बजा रहा है उसे पूरी तरह से कॉपी कर रहा है. इस बच्चे को देख कर तो ऐसा ही लग रहा है कि यह बड़ा होकर कोई स्टार म्यूजिशियन या ड्रमर बनेगा.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर goodnews_movement नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'वीकेंड में इस 3 वर्षीय लड़के की तरह ढोल बजाते हुए, वो स्क्रीन पर जो देखता है उसे प्रभावशाली ढंग से दोहराता है... अपना जूस पीने के लिए थोड़ा ब्रेक लेना पसंद करता है. वो दो ड्रम सेट से गुजर चुका है और अपने तीसरे पर है!' सोशल मीडिया पर छोटे से बच्चे का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.22 लाख लोगों ने लाइक किया है.
ये भी पढे़ं- Watch: उत्तराखंड के 'Messi' की कॉर्नर किक के फैन हुए CM धामी, वीडियो शेयर कर कही ये बात
ये भी पढे़ं- Watch: तपती धूप में रिक्शे पर सामान ढोते शख्स की बाइक चालक ने यूं की मदद, दिल छू जाएगा Video
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)