Trending Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर हाथियों की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक उत्सव के दौरान दो हाथी आपस में भिड़ जाते हैं, जिससे कई लोग घायल हो जाते हैं. वायरल हो रहा वीडियो केरल का बताया जा रहा है जहां अरातुपुझा उत्सव के दौरान दो हाथियों के आपस में भिड़ जाने से भगदड़ मच गई. वीडियो को अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक उत्सव के दौरान एक शख्स हाथी पर बैठ कर उत्सव में घूमता दिख रहा है.अचानक हाथी बेकाबू हो जाता है और भीड़ में जाकर घुस जाता है, जिससे कई लोग घायल हो जाते हैं. हाथी यहीं नहीं रुकता, इसके बाद हाथी भीड़ से निकल कर उत्सव में घूम रहे दूसरे हाथी से जा भिड़ता है. इसके बाद दोनो हाथी आपस में लड़ने लग जाते हैं. लड़ते लड़ते दोनों हाथी भीड़ में जा घुसते हैं. वीडियो केरल के त्रिशूर में अरातुपुझा उत्सव का बताया जा रहा है. इस घटना के बाद वहां भगदड़ मच जाती है जिससे कई लोग घायल हो जाते हैं.
देखें वीडियो
वीडियो को @GoldySrivastav नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके अलावा कई दूसरे यूजर्स भी इस वीडियो को धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं. वीडियो को अब तक लाखों लोगों द्वारा देखा और लाइक किया जा चुका है. कई लोग वीडियो को रिपोस्ट करते हुए अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि जानवर को परेशान नहीं किया जाना चाहिए. उसमें भी सहन करने की एक सीमा होती है.
यह भी पढ़ें: Watch: अपनी छोटी सी बेटी को गोद में लेकर फ्लाइट में अनाउंसमेंट करता दिखा पायलट, बच्ची का रिएक्शन वायरल