गूगल मैप के जरिए शख्स ने खोज निकाला खोया हुआ बच्चा, पार्क के कुड़ेदान में फंसा दिखाई दिया
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स गूगल मैप की मदद से पार्क में खोए हुए बच्चे को खोजते देखा जा रहा है, जिसे देख सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान हो रहा है.
आधुनिक युग में टेक्नलॉजी के क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है, जहां बीते जमाने में हमें एक अंजाम जगह जाने के लिए मैप के अलावा जानकार लोगों की जरूरत पड़ती थी. वहीं अब गूगल मैप्स के जरिए लोग दूर-दराज के इलाकों तक में पहुंच जा रहे हैं. फिलहाल कुछ ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जिसमें यह बताया गया है कि उन्हें गूगल मैप की वजह से कुछ दिक्कतें भी आई हैं.
गूगल मैप से हुई खोए हुए बच्चे की खोज
फिलहाल हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है, जिसमें एक शख्स गूगल मैप पर पार्क में खोए एक बच्चे की खोज करते देखा जा रहा है. जिसे देख सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी हैरान हो रहे हैं. इस वीडियो को टिकटॉक पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शख्स गूगल मैप पर लोकेशन को सर्च करते हुए पार्क में एक डस्टबिन में फंसे बच्चे की खोज कर लेता है.
टिकटॉक यूजर ने पार्क से बच्चे को खोज निकाला
दरअसल द गूगल अर्थ गाइ के नाम से जाने जाने वाले टिकटॉक यूजर ने पार्स डी वैलेंसी, लॉज़ेन से विचित्र खोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें एक लड़के का धुंधला सा वीडियो देखा जा सकता है, जिसमें बच्चे के सिर को गोल हरे रंग के डस्टबिन से बाहर निकलते देखा जा रहा है. जिसे देख सभी को हैरानी हो रही है. फिलहाल यह पता नहीं लगाया जा सका है कि वह बच्चा वहां कैसे पहुंचा और डस्टबिन में क्यों घुस गया.
यूजर्स हुए हैरान
वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि टिकटॉक यूजर के इस वीडियो को लाखों की संख्या में यूजर देख रहे हैं, वहीं हजारों की संख्या में इसे लाइक मिल रहा है. वीडियो को देख यूजर्स हौरान होने के साथ ही बच्चे के कुड़ेदान में फंसे होने पर अपनी हंसी को रोक नहीं पाए हैं. वहीं कई यूजर का कहना है कि शायद बच्चा लुका-छिपी खेल रहा होगा इसलिए वह कुड़ेदान के अंदर घुस गया.
इसे भी पढ़ेंः
सात समंदर पार मिला प्यार! देसी छोरे पर आया ब्रिटेन की डिप्टी ट्रेड कमिश्नर का दिल, रचा ली शादी