Trending News: कैसा हो कि आपका फेवरेट फिल्मी सितारा अचानक आपको मैसेज करे और डेट करने को कहे. पहले तो आपको यह सब एक ख्वाब लगेगा या फिर आपको इसकी प्रमाणिकता पर शक भी हो सकता है, लेकिन अगर आपको ये यकीन दिला दिया जाए और कहा जाए कि फलां सितारा आपका पार्टनर बनना चाहता है तो शायद आप खुशी से पागल हो जाएंगे. ऐसा ही कुछ हुआ फ्रांस की एक महिला के साथ, जहां उसे एक शख्स ने मशहूर हॉलीवुड स्टार ब्रेड पिट बनकर बात की और बाद में उसे यकीन दिलाकर करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया. मामला जानकर आप भी चौंक जाएंगे. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये खबर फैली, यूजर्स ने मजे लेने शुरू कर दिए.
महिला के साथ शातिर ठग ने ब्रेड पिट बनकर की ठगी
फ्रांस में हॉलीवुड स्टार ब्रेड पिट के नाम से साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया के जरिए पहले तो महिला को ये यकीन दिलाया गया कि वो ब्रेड पिट से बात कर रही है इसके बाद महिला ने मान भी लिया कि वो ब्रेड पिट को डेट करने लगी है. इसके बाद साइबर अपराधी ने ब्रेड पिट की एआई जनरेटेड तस्वीरें बनाकर महिला को भेजीं और उससे कहा कि ब्रेड पिट कैंसर से जूझ रहे हैं, लिहाजा उन्हें पैसों की जरूरत है. महिला से शख्स ने ब्रेड पिट बनकर कहा कि एंजलिना जॉली से तलाक के बाद वो अपना अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. इसके बाद महिला ने ठग को करोड़ों रुपये ट्रांसफर कर दिए.
प्यार में ऐसी पड़ी की दे दिया पति को तलाक
महिला ब्रेड पिट के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि उसने इस रिश्ते की खातिर अपनी शादी तक तोड़ दी और अपने पति से करोड़ों रुपये लेकर अलग हो गई, यही रकम महिला ने ठग के खाते में भेजी. महिला का नाम ऐनी है और वो फ्रांस की रहने वाली है. अब वो जबरदस्त डिप्रेशन में है और उसने अपने करोड़ों रुपये भी गंवा दिए हैं. BFM टीवी की एक रिपोर्ट की अगर मानें तो महिला से कुल 800000 यूरो की ठगी हुई है जो कि भारतीय करेंसी में 7 करोड़ 12 लाख रुपये से ज्यादा की रकम है. महिला ने बताया कि यह सब फरवरी 2023 में शुरू हुआ, जहां सबसे पहले महिला को ब्रेड पिट की मां के नाम से फेसबुक पर मैसेज आया, इसके बाद वो कथित तौर पर ब्रेड पिट के संपर्क में आई, और दोनों का ऑनलाइन रोमांस शुरू हुआ.
यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस है साध्वी हर्षा! नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
तलाक के बाद मिलने वाली रकम को किया ठग को ट्रांसफर
महिला को धोखाधड़ी का पता तब लगा जब उसने ब्रेड पिट को अपनी गर्लफ्रेंड इनेस डी रामोन के साथ मीडिया रिपोर्ट्स में देखा. इसके बाद उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की जा रही हैं. इससे पहले भी महिला को शक तब होने लगा, जब स्कैमर की ओर से लगातार और बार बार पैसों की मांग की जा रही थी. महिला ने इन सब में अपने करोड़पति पति को भी गंवा दिया और अपने 7 करोड़ से भी हाथ धो बैठी.
यूजर्स ने लिए महिला के मजे
सोशल मीडिया पर जैसे ही मामला वायरल हुआ वैसे ही यूजर्स ने महिला के मजे लेने शुरू कर दिए. इंटरनेट पर वायरल पोस्ट को लेकर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...महिला के साथ सही हुआ, पति को धोखा दे रही थी, खुद ही के साथ खेल हो गया. एक और महिला ने लिखा...हे प्रभु, आपने तो महिला को तुरंत सजा दे दी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बुरे कर्म लौट कर जरूर आते हैं, चाहे कुछ भी कर लो.
यह भी पढ़ें: खैनी रगड़ी, फांक मारी और लिखने लगा एग्जाम! परीक्षा हॉल में तंबाकू खाते छात्र का वीडियो हो रहा वायरल