एक्सप्लोरर
Advertisement
टाई बांधने में छूट जाते हैं अच्छे अच्छों के पसीने, पर क्या आपने देखा नॉट बांधने का ये नायब तरीका, पलक झपकते ही बंध जाएगी Tie
एक ऐसा ही हेल्पफुल वीडियो आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखकर यकीनन आप इसे दोबारा जरूर देखेंगे.इस वीडियो को देखने के बाद आप चंद मिनटों में ही टाई बांधने की कला सीख जाएंगे.
Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा खजाना है जो तरह तरह के वीडियोज़ से भरा पड़ा है. कुछ को देख कर ठहाके लगाने का मन करता है तो कुछ हैरान कर जाते हैं. लेकिन कुछ वीडियोस ऐसे भी होते हैं जो आपकी लाइफ को आसान बना देते हैं. एक ऐसा ही हेल्पफुल वीडियो आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखकर यकीनन आप इसे दोबारा जरूर देखेंगे.इस वीडियो को देखने के बाद आप चंद मिनटों में ही टाई बांधने की कला सीख जाएंगे. आखिर कैसे आपको बताते हैं.
बड़े काम का है ये वीडियो
स्कूल हो या ऑफिस दोनों ही जगह के लिए आपका अटायर परफेक्ट होना जरूरी है. स्कूल यूनिफार्म के साथ टाई कंपलसरी होती है तो वहीं ऑफिस की मीटिंग अटेंड करने से पहले टाई का नॉट बांधने की मशक्कत करनी पड़ती है. कुछ लोगों के लिए तो टाई बांधना किसी टास्क से कम नहीं होता. हमेशा अधिकतर लोगों को टाई का नॉट बनाने में तैयार होने से भी ज्यादा समय लगता है. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक है तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो आपके बड़े काम का साबित हो सकता है.
पलक झपकते ही बंध गई टाई
इस वीडियो क्लिप में महज़ कुछ सेकेंड में ही टाई बांधने का तरीका सिखाया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथ पर टाई रखी हुई दिखाई दे रही है. टाई के एक हिस्से को तीन बार लपेटे हुए दिखाया गया है. जैसे ही यह वीडियो आगे बढ़ता है दूसरे वाले हिस्से से पहले वाले हिस्से को मोड़ कर ऊपर निकालते ही पलक झपकते टाई का नॉट बंध जाता है.
लोग कर रहे हैं इस नायाब तरीके की तारीफNo wayyyyy! So easy😊 pic.twitter.com/t4UzweHijR
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) February 4, 2023
ट्विटर पर Tansu Yegen नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो पर लिखा हुआ है टाई बांधने का सबसे आसान तरीका. इंटरनेट पर वीडियो स्क्रोल करने वाले यूजर्स के लिए यकीनन यह वीडियो बहुत ही हेल्पफुल साबित हो रहा है. अब तक 15 मिलियन से ज्यादा बार इस वीडियो को देखा जा चुका है और लोग पलक झपकते ही टाई बांधने के इस नायाब तरीके की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने कहा कि मैंने से ट्राई किया और यकीनन यह तरीका काम करता है. तो दूसरे ने कहा कि मैं बचपन से आज तक टाई बांधना नहीं सीख पाया इस वीडियो ने मेरी बहुत मदद की.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement