Viral Video: झुंड से दूर बैठी गाय पर बाघ ने किया हमला, दूसरी गायों ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब
Viral Video: वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाघ धीरे-धीरे आगे बढ़कर अचानक गाय पर हमला कर देता है. यह पूरा वीडियो वहां लगे सीसटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद इलाके में अलर्ट जारी किया गया.
Viral Video: एक कहावत है कि एकता में बल होता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप भी यहीं कहेंगे. दरअसल इस वीडियो में एक गाय अपने झुंड से अलग होकर सड़क के किनारे बैठी हुई है. उसी समय अचानक एक बाघ उस पर हमला कर देता है. इसके बाद जो हुआ वो देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इस इलाके में अक्सर बाघ के होने की खबर मिलती रहती है.
बाघ का गाय पर हमले का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो मध्य प्रदेश के भोपाल का है. जहां बाघ सड़क के किनारे बैठे एक गाय का शिकार करना चाहता है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाघ धीरे-धीरे आगे बढ़कर अचानक गाय पर हमला कर देता है. हालांकि कुछ ही दूरी उस गाय की झुंड खड़ी रहती है. जैसे ही बाघ उस गाय को दबोचता है ठीक उसी समय थोड़ी दूर खड़ी गाय की पूरी झुंड वहां पहुंच जाती है और बाघ को खदेड़ देती है. गायों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि बाघ को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा. यह पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गया. इसलिए कहा जाता है कि साथ रहने पर बल मिलता है. अगर वह गाय झंड में रहती तो बाघ उस पर हमला करने की सोच भी नहीं सकता था.
केरवा डैम रोड भोपाल में गायों ने मिलकर टाइगर को खदेड़ा.... pic.twitter.com/yIZSQBVqF7
— अनूप पौराणिक (@Anuppouranik) June 20, 2023
वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
इस घटना के बाद वन विभाग ने इलाके अलर्ट जारी कर दिया है. वहां आसपास रहने वाले लोगों के अलर्ट किया गया है. लोगों को अकेले बाहर नहीं निकले की सलाह दी गई है और रात में यात्रा करने से बचने के लिए भी कहा गया है. किसी भी इलाके में बाघ के होने की खबर से आसपास दहशत की माहौल बन जाता है. इस इलाके में बीते 2 महीने से बाघ के होने की खबर मिल रही है.
ये भी पढ़ें: तालाब में आराम फरमा रहा था मगरमच्छ, घात लगाए बैठे जगुआर ने चुपके से कर डाला शिकार, Video देखकर कांप उठेगा दिल