दर्शकों से भरे सर्कस में शेर ने ट्रेनर पर किया अटैक, Live वीडयो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक खतरनाक वीडियो सामने आया है, इसमें एक सर्कस के शो के दौरान बाघ को ट्रेनर पर हमला करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
![दर्शकों से भरे सर्कस में शेर ने ट्रेनर पर किया अटैक, Live वीडयो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे Tiger Attacked On Own Trainer at circus video goes viral दर्शकों से भरे सर्कस में शेर ने ट्रेनर पर किया अटैक, Live वीडयो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/d8f0db27e7cb2cacc19f6e6acad8c2ff1672717007339212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shocking Viral Video: शेर और बाघ जंगल में रहने वाले सबसे घातक और खूंखार शिकारी जानवरों में से एक होते हैं. ऐसे में जहां कई लोग उनसे दूरी बनाकर रहना पसंद करते हैं. वहीं जंगल सफारी के दौरान कुछ हैरतअंगेज लोग इनके ज्यादा ही करीब जाते नजर आते हैं. वहीं कई देशों में सर्कस के दौरान शेर और बाघों से करतब कराते देखा जाता है. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ती है.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें सर्कस के शो के दौरान एक बाघ पर अचानक ही खून सवार हो जाता है और वह अपने ही ट्रेनर पर जानलेवा हमला बोल देता है. जिसे देखने के बाद सर्कस के अंदर भगदड़ मच जाती है. फिलहाल सर्कस में दिखने वाले बाघ और शेर अक्सर की काफी ट्रेनिंग होने के बाद ही उनसे लोगों के सामने परफॉर्म कराया जाता है.
Incidente al Circo per #ivanorfei, attaccato alle spalle da una Tigre davanti ai bimbi del pubblico
— SALLY (@LaSamy65280885) December 31, 2022
Ricoverato in codice rosso#circo #Orfei pic.twitter.com/VgYDvuxkJT
बाघ ने किया हमला
सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो को सैली नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. जानकारी के अनुसार यह वीडियो इटली की बताई जा रही है. जहां एक फैमिली सर्कस शो के दौरान यह हादसा देखने को मिला. वीडियो में एक ट्रेनर पिंजड़े के अंदर दो बाघों के साथ नजर आता है. इसी दौरान एक बाघ अचानक ही उस ट्रेनर पर हमला कर देता है. जिस दौरान वह काफी बूरी तरह से ट्रेनर पर हमला करते नजर आता है.
रोंगटे खड़े कर रहा वीडियो
जानकारी के अनुसार ट्रेनर की गर्दन और हाथ-पैर में काफी गहरे जख्म लगे हैं. जिसके इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स के रोंगटे खड़े करते देखा जा रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स इसे काफी खतरनाक और घातक बता रहे हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि इस तरह से परफॉर्म करना जानलेवा होने के साथ ही जानवरों पर अत्याचार करने जैसा है.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: बाइक चलाते समय गर्लफ्रेंड को टंकी पर बैठाया, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)