Watch: जंगल में गाड़ी को खींचता दिखा बाघ, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो
Trending News: उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बाघ को जंगल के अंदर गाड़ी को पीछे खींचते देखा जा रहा है.
![Watch: जंगल में गाड़ी को खींचता दिखा बाघ, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो Tiger attacked the car in the forest tweeted by Anand Mahindra Watch: जंगल में गाड़ी को खींचता दिखा बाघ, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/30/62c2cf96dead886b31b71d0d7f0eff0b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वह लगातार अपनी पोस्ट से लोगों को समाज में हो रहे बदलाव के बारे में बताते रहते हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करने वालों की एक लंबी लिस्ट है, यहीं वजह है कि वह जो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, वह कुछ ही समय में वायरल हो जाता है. हाल ही में उन्होंने महिंद्रा की गाड़ियों को लेकर एक प्यारा ट्वीट किया है. जो तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है.
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक बाघ को एक गाड़ी के पिछले हिस्से को लगातार चबाते देखा जा सकता है. इसे शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन देते हुए लिखा कि बाघ को भी पता है कि महिंद्रा की गाड़ियां काफी प्यारी होती हैं. उन्होंने ट्वीट में बताया है कि यह वीडियो तमिलनाडु के थेप्पाकाडु के पास ऊटी से मैसूर रोड पर फिल्माया गया है. वहीं उन्होंने बताया है कि बाघ जिस गाड़ी को खींच रहा था वह महिंद्रा की Xylo है.
Going around #Signal like wildfire. Apparently on the Ooty to Mysore Road near Theppakadu. Well, that car is a Xylo, so I guess I’m not surprised he’s chewing on it. He probably shares my view that Mahindra cars are Deeeliciousss. 😊 pic.twitter.com/A2w7162oVU
— anand mahindra (@anandmahindra) December 30, 2021
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई बाघ को गाड़ी खींचते देख हैरान हो रहा है. वीडियो में फिलहाल बाघ अकेला नहीं दिखाई दे रहा उसके साथ एक और बाघ को भी देखा जा सकता है. वीडियो को सोशल मीडिया पर 2 लाख 66 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 15 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: तैराकी का मजा ले रहे शख्स पर मगरमच्छ ने किया हमला, वीडियो हुआ वायरल
यूजर्स इस वीडियो पर तेजी से अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर्स का कहना है कि अब टाइगर्स को महिंद्रा कार के क्वालिटी चेक टीम का हिस्सा बना देना चाहिए. वहीं एक अन्य यूजर ने सवाल करते हुए कहा कि टाइगर के दांत इतने मजबूत हैं कि वह गाड़ी को पीछे की ओर खींच रहा है. इसके पीछे वह पेप्सोडेंट या क्लोजअप टूथपेस्ट का राज जानना चाह रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: हेलमेट पहनकर रेस्टोरेंट में घुसा लुटेरा, स्टाफ ने कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)