Trending Video: टाइगर एक खतरनाक जानवर है जो किसी पर भी रहम खाने से पहले हजार बार सोचता है. इसका मतलब ये है कि वो एक दम बेरहम जानवर है. उसके पंजों और जबड़ों में जो एक बार आ जाए उसे फिर यमराज ही छुड़ाने आते हैं. ऐसे में क्या हो कि ये खतरनाक बाघ आपके सामने ही हिरण के दो टुकड़े कर डाले. जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बाघ बुरी तरह से एक हिरण को मौत के घाट उतारता दिखाई दे रहा है.
हिरण की मौत देख कांप जाएगी आपकी रूह
एक नेशनल पार्क में पर्यटकों के एक ग्रुप को एक बाघ को हिरण का शिकार करते हुए वीडियो शेयर करना भारी पड़ गया क्योंकि अब उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स से खरी खोटी सुनने को मिल रही है. लोगों ने बहुत ही नजदीक से हिरण का शिकार करने का वीडियो रिकॉर्ड किया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम अकाउंट wildnaturelife पर पोस्ट की गई क्लिप में पर्यटक को दुर्लभ पल को करीब से देखते हुए दिखाया गया है. इसमें सफारी जाने वालों का एक समूह अपने फोन पर इस खतरनाक पल की रिकॉर्ड करने में इतना लीन है कि उन्हें बाघ के खतरे की भनक तक नहीं है.
हार गया जिंदगी की जंग
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ ने हिरण की गर्दन को अपने दांतो के बीच में दबा रखा है और वो गुस्से से कैमरे की तरफ देख रहा है. देखने में ये नजारा इतना भयावह है कि किसी के भी प्राण हलक में आ जाएं. ऐसे में इस सीन को एक शख्स एक दम नजदीक से फिल्मा रहा है. दर्द से तड़पते हिरण को देखकर लग रहा है कि बाघ थोड़ी ही देर में उसके दो टुकड़े कर डालेगा. जिसके बाद हिरण अपनी जिंदगी की जंग लड़ते हुए मौत से हार जाता है और बाघ का निवाला बन जाता है.
यह भी पढ़ें: यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल
कांप उठे यूजर्स
वीडियो को wildnaturelife नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....तुम्हें शर्म आनी चाहिए, किसी की मौत को फिल्मा रहे हो. एक और यूजर ने लिखा...मेरे तो पैर कांपने लगे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा.....बेचारा हिरण.
यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल