Viral Video: शिकार करने पेड़ पर चढ़ा टाइगर, बंदर ने खेला ऐसा खेल शिकारी हो गया चारों खाने चित्त
Funny Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि जब बाघ पेड़ पर उसका शिकार करने चढ़ता है तब चालक बंदर ऐसा कुछ करता है कि टाइगर पेड़ से नीचे गिर जाता है. ये सब देखने में काफी मजेदार लगता है.
![Viral Video: शिकार करने पेड़ पर चढ़ा टाइगर, बंदर ने खेला ऐसा खेल शिकारी हो गया चारों खाने चित्त tiger clibs the tree to hunt smart monkey teaches him lesson and tiger falls down viral video on social media Viral Video: शिकार करने पेड़ पर चढ़ा टाइगर, बंदर ने खेला ऐसा खेल शिकारी हो गया चारों खाने चित्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/01/1c90fb24a583c59e34b2db08f6ed4d0e1664618116450452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: जंगल में शिकार करते जानवरों के हजारों वीडियो आपने देखे होंगे, लेकिन ये वीडियो थोड़ा अलग है और मजेदार भी. इस वीडियो में खुद शिकारी, शिकार के जाल में फंस जाता है और उसे मुंह की खानी पड़ती है. वीडियो में शिकार एक चतुर बंदर है और शिकारी बाघ है.
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस दिलचस्प और मजेदार वीडियो में आप एक बंदर की चतुराई देखेंगे और सोचेंगे कि क्या दिमाग भिड़ाया है इस नन्हे जानवर ने. वीडियो की शुरुआत में एक बंदर पेड़ की डाली पर सबसे ऊपर बैठा नजर आता है और उस तक पहुंचने के लिए एक बाघ को पेड़ पर धीरे-धीरे चढ़ते देखा जा सकता है.
बंदर तब तक आराम से वहीं बैठा रहता है जब तक बाघ उस तक नहीं पहुंच जाता है. जैसे ही बाघ उसे दबोचने की कोशिश करता है तभी बंदर पेड़ की डाली से लटक जाता है जबकि बाघ अपना बैलेंस खो देता है और जमीन पर मुंह के बल गिर जाता है. पटखनी खाने के बाद बाघ ऐसा दिखावा कर रहा था जैसे कि ऐसा ही नहीं हुआ हो.
वीडियो देखिए:
हालात का ‘शिकार’ pic.twitter.com/myHtQ3qw5s
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) March 3, 2022
वायरल हुआ वीडियो
इस मजेदार वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि, "हालात का "शिकार"." इस वीडियो को 175k से अधिक बार देखा जा चुका है और वीडियो को 8,600 लाइक्स भी मिले हैं. यूजर्स वीडियो में बंदर की चौतुराई देखकर भौचक्के रह गए और उसकी बुद्धि की लगातार तारीफ कर रहे हैं. वही बाघ को मिले सबक से यूजर्स काफी खुश भी नजर आए.
ये भी पढ़ें:
अनोखे अंदाज में बच्चे से मिलता नजर आया डॉगी, दिल जीत लेगा ये Video
बेबी हाथी ने दिखाए नखरे, मां ने नहीं दिया भाव तो जमीन पर गया लोट, देखिए ये मजेदार Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)