UP: तेज धारा के विपरीत दिशा में नदी पार करते टाइगर का वीडियो वायरल
Viral Video: वीडियो में एक बाघ (Tiger) पानी के तेज बहाव में भी उलटी दिशा में तैरने के लिए संघर्ष करते देखा जा सकता है. आखिर में ये बाघ दुधवा टाइगर रिजर्व में अपने गंतव्य तक पहुंचने में सफल होता है.
Trending Tiger Video: कहते हैं कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और ये बात सिर्फ कहने के लिए नहीं होती इसको सच भी किया जा सकता है जैसे इस वीडियो में दिखने वाले बाघ (Tiger) ने करके दिखाया है. ये बाघ पानी के तेज बहाव में, धारा के विपरीत दिशा में तैरने के लिए संघर्ष करता वीडियो में दिखाई देता है.
वीडियो उत्तर प्रदेश का है जिसे भारतीय वन सेवा (IFS) के एक अधिकारी ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में एक बाघ को दिखाया गया है जो तेज पानी की धाराओं के बीच उत्तर प्रदेश में एक नदी पार करने की कोशिश कर रहा था और जो बाद में धारा के खिलाफ, जलधारा को पार करके दूसरी तरफ जाने में सफल होता है.
वीडियो देखें:
A young looking tiger tried to cross Gerua river along the heavy current but flown away upto Girijapuri barrage in Bahraich. Tiger looked in trouble. pic.twitter.com/onDfjtymDL
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) July 22, 2022
बाघ ने सिखाया हार न मानने का पाठ
देखा आपने कैसे ये बाघ (tiger) नदी पार करने के लिए पानी के प्रवाह के खिलाफ तैरता है हालाँकि इस जानवर ने शुरू में तैरने के लिए संघर्ष किया, लेकिन अंततः ये दुधवा टाइगर रिजर्व (Dudhwa Tiger Reserve)में अपने गंतव्य (Destination) तक पहुँचने के लिए जल निकाय को पार कर ही गया. इस वीडियो में दिखाई देने वाले इस छोटे से जानवर (Animal) ने इंटरनेट यूजर्स को बड़ी सीख दी है.
ये भी पढ़ें:
UP: पत्नी को पहले बिजली के खंबे से बांधा, फिर डंडे से पीटा, वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा
Mangalore: कॉलेज छात्रों का लिप-लॉक वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन, जानिए क्या है पूरा मामला