Tiger Eating Leopard Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के शिकार से जुड़े वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं, जिनको देखकर कई बार लोग सहम भी जाते हैं. जंगली जानवरों में शेर, बाघ, तेंदुआ और जगुआर ऐसे कुछ खतरनाक जानवर हैं जो शिकार करने में बहुत तेज होते हैं. इनके रोमांच से भरपूर शॉकिंग वीडियो ऑनलाइन सामने आते ही वायरल हो जाते हैं. वाइल्डलाइफ से जुड़ी एक अनोखी घटना की एक दुर्लभ फोटो हाल में सामने आई, जिसमें एक बाघ, तेंदुए को खा रहा है. अब इसका खौफनाक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बाघ, तेंदुए को चबा-चबाकर खा रहा है. ऐसा मंजर किसी वीडियो में शायद ही कभी किसी ने देखा होगा.


राजस्थान का रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) पॉपुअलर टाइगर रिजर्व में से एक है. बाघ देखने के शौकीन लोग देश के कोने-कोने से यहां आते हैं. रणथंभौर एक ड्राई फोरेस्ट है, जिसकी विजिबिलिटी काफी ज्यादा है, यानी बहुत जंगल घना नहीं होने की वजह से यहां दूर-दूर तक जानवरों को आसानी से देखा जा सकता है. यही वजह है कि वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स का ये पसंदीदा फोरेस्ट स्पाॅट है. बेंगलुरु के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर हर्षा नरसिम्हामूर्ति इसी फॉरेस्ट में पिछले साल जब घूमने गए तो वहां उनको बाघ देखने को मिला. अब किसी जंगल में घूमने जाएं और वहां बाघ देखने को मिल जाए तो समझा जाता है कि वहां जाना सफल हो गया, लेकिन ये फोटोग्राफर कुछ ज्यादा ही लकी साबित हुआ. इनको एक बाघ दिखा जो तेंदुए जैसे खतरनाक जानवर का शिकार कर रहा था. ऐसे में हर्षा नरसिम्हामूर्ति ने अपने कैमरे में जो दृश्य कैप्चर किए वो रेयरेस्ट ऑफ रेयर है. तेंदुए को खाते टाइगर की फोटो तो देख ली आपने, अब इसका खौफनाक वीडियो देखिए...


वीडियो देखिए:






शिकारी का हुआ शिकार


फोटोग्राफर ने बाघ को एक तेंदुआ खाते हुए देखा, और इसकी तुरंत एक तस्वीर क्लिक कर ली जो आपने हाल ही में देखी होगी. इस वीडियो में आपने तेंदुए को खाते बाघ को देखा जैसा बहुत ही कम देखने को मिलता है. हालांकि, ये वीडियो पिछले साल का है, लेकिन आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान के ट्वीट के बाद ये वीडियो फिर से वायरल हो गया है.


आईएफएस अधिकारी परवीन ने अपने ट्वीट में बताया कि तस्वीर में दिखा ये बाघ रणथंभौर का चर्चित बाघ T-101 है. उन्होंने अपने ट्वीट में फोटोग्राफर के बारे में लिखा है कि हर्षा नरसिम्हा चाहते थे कि सभी लोग इस पल के गवाह बने. बाद में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर  हर्षा ने भी उनके ट्वीट को रीट्वीट कर अधिकारी को थैंक्स कहा है. वीडियो के कैप्शन में हर्षा ने लिखा था, "जब शिकारी ही शिकार हो गया. तेंदुए को खाता बाघ (Tiger Eating Leopard Video). रणथंभौर में कुदरत का ये अद्भुत ऐतिहासिक नजार देखने को मिला था."


ये भी पढ़ें: हवा में लटककर खौफनाक अंदाज में कौवे का शिकार कर रहा सांप