झाड़ियों में छुपे बाघ ने अचानक हमला कर हिरण को बनाया शिकार, दिल दहला देगा वीडियो
Viral Video: हाल ही में एक बाघ को घात लगाकर हिरण के झुंड पर हमला करते देखा गया. जिस दौरान बाघ एक हिरण की गर्दन दबोचने में कामयाब रहा. जिसे देख हर कोई दंग रह गया.
Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही के दिनों में वाइल्ड लाइफ से जुड़े कई वीडियो देखने को मिल रही है. जिनमें वाइल्ड एनिमल्स की लाइफस्टाइल को देख हर कोई दंग रह जाता है. हाल ही में वाइल्ड लाइफ से जुड़ा एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. जिसमें एक खतरनाक बाघ को घात लगाकर हमला करते देखा जा रहा है. जो अचानक से आकर हिरण का शिकार करते नजर आता है.
आमतौर पर जंगलों में बाघ, शेर और तेंदुए काफी खतरनाक शिकारी जीव माने जाते हैं. जिनकी आहट पाकर ही बड़े से बड़े जीव अपनी जान बचाकर भागने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसा ही वीडियो इन दिनों यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचते नजर आ रहा है. जिसमें एक बाघ को घात लगाकर हमला करते देखा जा रहा है. जो की नदी किनारे पानी पीकर लौट रहे हिरण के झुंड पर हमला कर शिकार करने में कामयाब हो जाता है.
Bushes and grasslands are great ally for predators.
— Dharamveer Meena, IFS🌲 (@dharamveerifs) May 12, 2023
-WA forward pic.twitter.com/8NS5C0eDwv
घात लगाकर किया बाघ ने हमला
वायरल हो रहे वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी धर्मवीर मीणा ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा कि झाड़ियां और घास के मैदान शिकारी जानवरों के काफी अच्छे मददगार होते हैं. फिलहाल वीडियो में इस बात को सही से समझा जा सकता है. जिसमें घास की आड़ में घात लगाए बैठे बाघ को कोई हिरण नहीं देख पाता है और अचानक हुए हमले में बाघ एक हिरण को अपना शिकार बना लेता है.
बाघ ने किया हिरण का शिकार
वीडियो में खूंखार बाघ एक हिरण की गर्दन को अपने मुंह में दबोचे नजर आ रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 26 हजार से ज्यादा से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यूजर्स इसे तेजी से शेयर करते नजर आ रहे हैं. वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा 'जो जीता वही सिकंदर'. वहीं कई यूजर्स ने इसे हैरान कर देने वाला वीडियो बताया है.
यह भी पढ़ेंः बेशरम रंग पर लड़की ने रीक्रिएट किए दीपिका पादुकोण के सिग्नेचर स्टेप, वीडियो से नहीं हटेगी नजरें