Elephants Tiger Trending Video: शेर अगर जंगल का राजा होता है तो बाघ भी शिकार करने में काफी तेज होते हैं. ये बड़ी बिल्लियां एक खतरनाक शिकारी होती हैं और ये तब भी बहुत डरावनी होती हैं, जब वे अपने शिकार का शिकार नहीं कर रही होती हैं. ऐसे में जब ये जंगली बिल्ली, हाथियों के झुंड को रास्ता देने के लिए झाड़ियों के पीछे छिप जाती है तो ऐसे में इस वीडियो का वायरल होना लाजिमी है.


आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा अक्सर ट्विटर पर जानवरों से संबंधित वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिनमें से कई वीडियो में जानवरों की हैरतंगेज हरकतें देख यूजर्स दंग रह जाते हैं. ऐसा ही एक नया वीडियो अधिकारी ने शेयर किया है, जिसे मूल रूप से विजेता सिम्हा ने शूट किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे जंगल के रास्ते पर चलने वाला एक बाघ तुरंत खुद को झाड़ियों के पीछे छुपा लेता है और हाथियों के झुंड के जाने के लिए रास्ता खाली कर देता है.


वीडियो देखिए:


 






वीडियो देख हैरान हुए लोग


वीडियो में आपने देखा कि कैसे एक शिकारी बाघ, हाथियों के झुंड के लिए रास्ता बनाने के लिए झाड़ियों में बैठ जाता है. जानवरों के बीच इस सद्भाव की भावना से ही ये वीडियो काफी दिलचस्प बन जाता है. आईएफएस अधिकारी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, "इस तरह जानवर संवाद करते हैं और सद्भाव बनाए रखते हैं...बाघ को सूंघने पर हाथी चिंघाड़ता है. राजा टाइटन झुंड को रास्ता देता है." इस पोस्ट को अब तक 88k से अधिक बार देखा जा चुका है. बाघ के इस व्यवहार ने नेटीजेंस को हैरान कर दिया है. बाघ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Tiger Video) है. 


ये भी पढ़ें: हाथी को केला दिखाकर चिढ़ा रही थी लड़की, गजराज ने गुस्से में कर दिया हमला