Video: जंगल में फॉरेस्ट गार्ड के सामने आ गए एक साथ 5 टाइगर...फिर जो हुआ
Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि फॉरेस्ट गार्ड मोटरसाइकिल पर जंगल में पेट्रोलिंग कर रहे हैं, इसी दौरान जंगल में फॉरेस्ट गार्ड के सामने से एक के बाद एक 5 टाइगर जंगल में रोड क्रॉस करते हैं.
![Video: जंगल में फॉरेस्ट गार्ड के सामने आ गए एक साथ 5 टाइगर...फिर जो हुआ Tiger in front of forest guard 5 tigers came together in the forest in front of the forest guard Video: जंगल में फॉरेस्ट गार्ड के सामने आ गए एक साथ 5 टाइगर...फिर जो हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/91bde8743391a6276e238a3502b65bde1717332507282855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: देश में बाघों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बाघों की संख्या बढ़ना पर्यटन की दृष्टि से खुशी की बात है तो वहीं आम लोगों के लिए ये खतरे का सबब बनता जा रहा है. बाघों के संरक्षण के लिए सरकार ने अलग अलग जगहों पर नेशनल पार्क बनाए हुए हैं. इन नेशनल पार्क में ड्यूटी करने वाले गार्ड की नौकरी भी खतरे से कम नहीं होती है. आए दिन फॉरेस्ट गार्ड का सामना खतरनाक जंगली जानवरों के साथ होता रहता है. ऐसे कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिनमें फॉरेस्ट गार्ड का सामना टाइगर और जंगली जानवरों से होता हुआ दिखाई दिया है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक के बाद एक 5 टाइगर फॉरेस्ट गार्ड के सामने रोड क्रॉस कर रहे हैं और गार्ड उन टाइगर्स की वीडियो बना रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो के अंदर.
एक के बाद एक करके निकले 5 बाघ
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि एक टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फॉरेस्ट गार्ड मोटरसाइकिल पर जंगल में पेट्रोलिंग कर रहे हैं, इसी दौरान जंगल में फॉरेस्ट गार्ड के सामने से एक के बाद एक 5 टाइगर जंगल में रोड क्रॉस करते हैं, जो कि किसी आम आदमी के लिए सच में दिल दहला देने वाला है. लेकिन फॉरेस्ट गार्ड के लिए यह जैसे एक नॉर्मल बात थी. हैरानी तो आपको तब होगी जब आप देखेंगे कि गार्ड वहां से भागने की बजाए बाघों का वीडियो बनाने लगता है. रोड के दूसरी ओर 2 लोग और हैं जो बाइक पर बैठे हुए हैं, वो भी बाघों को निकलता देख अपनी बाइक को बाघों की तरफ ही घुमा लेते हैं. टाइगर रिजर्व का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
शेर तो मोटरसाइकिल पर सवार हैं pic.twitter.com/VTqfWKU6jV
— Arvind Chotia (@arvindchotia) June 1, 2024
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को Arvind Chotia नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 29 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...फॉरेस्ट की नौकरी सबसे ज्यादा जोखिम भरी होती है, और यही लोग सबसे ज्यादा जंगली जानवरों के संपर्क में आते हैं. एक और यूजर ने लिखा...शेर तो कैमरामैन है, रोड पार कर रहे टाइगर तो सिर्फ जानवर है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...सच में बेहद खतरनाक जॉब है, कभी भी कुछ भी हो सकता है.
यह भी पढ़िए: कमाल का जुगाड़, ट्रैक्टर नहीं मिला तो शख्स ने बाइक से ही किया ऐसा कमाल कि हैरान रह जाएंगे आप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)