Leopard Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर हमें रोमांच से लेकर हैरतअंगेज वीडियो वायरल होते नजर आते हैं. बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े कुछ वीडियो वायरल होते देखे गए हैं. जिन्हें देखने के बाद यूजर्स में जोश भरने के साथ ही रोमांच पैदा हो जाता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.


इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही वाइल्ड लाइफ वीडियो में एक बाघ और तेंदुए को एक ही जंगल में कुछ ही दूरी पर देखा जा सकता है. बता दें कि बाघ और तेंदुए दोनों ही शिकारी जानवर हैं. वहीं साइज में छोटे और ताकत में बाघ से कमजोर होने के कारण तेंदुए कभी भी बाघ पर हमला नहीं करते हैं. वहीं बाघ को सामने देख तेंदुए अपना रास्ता बदल लेते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा वीडियो में देखने को मिल रहा है.






तेंदुए पर हमला कर रहा बाघ


सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में एक बाघ जंगल के अंदर अपने इलाके में तेंदुए को देख आग बबूला हो जाता है. जिसके बाद वह उस पर हमला कर देता है. तेंदुए को पेड़ पर चढ़ने में महारथ होती है, इसी कारण वह तेजी से पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचा लेता है.


वीडियो को देख यूजर्स दंग


वीडियो में बाघ को भी पेड़ पर कुछ ऊंचाई तक चढ़ते देखा जा रहा है. जिसके बाद वह अपने वजन और भारी भरकम शरीर को संभाल नहीं पाता और वापस आ जाता है. फिलहाल पेड़ पर चढ़ने की अपनी महारथ के कारण तेंदुए की जान बच जाती है. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर एक लाख 42 हजार से ज्यादा व्यूज और 6 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार कमेंट कर तेंदुए को खुशकिस्मत बता रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: शख्स ने लुंगी में फंसा कर चलाए खतरनाक रॉकेट, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश