Tiger Viral Video: सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े कई वीडियो सामने आते रहते हैं. जिन्हें देखना हर कोई पसंद करता है. हाल ही में उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से एक वीडियो सामने आया है. जिसे देख ज्यादातर यूजर्स को काफी हैरानी हो रही है. ऐसा इसलिए हो रहा क्योंकी वीडियो में एक बाघ को हिरण का शिकार करने की कोशिश में विफल होते देखा जा रहा है.
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी साकेत बडोला ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक विशालकाय खतरनाक बाघ को देखा जा रहा है. जो जंगल के अंदर एक हिरण का पीछा करता दिख रहा है. इस दौरान वह हिरण के काफी करीब आ जाता है और उस पर वार करने की कोशिश करता है. फिलहाल इस हमले में वह असफल हो जाता है और हिरण उसकी पकड़ से बाहर निकल जाता है.
शिकार में विफल हुआ बाघ
वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करने के साथ ही आईएफएस अधिकारी साकेत बडोला ने कैप्शन में लिखा 'जो लोग यह सोचते हैं कि टॉप शिकारी जानवर के लिए जीवन आसान होता है. वह इस वीडियो को देख फिर से सोचें, क्योंकी बाघ भी शिकार करने के अपने कई प्रयास में असफल होता है.' इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि जीवन और प्रकृति में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है. जंगल में योग्य ही जीवित रहता है का नियम चलता है.
वीडियो देख यूजर्स दंग
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 17 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इसके साथ ही यह वीडियो यूजर्स को काफी प्रभावित कर रहा है. जिस पर यूजर्स को लगातार अपने रिएक्शन देते देखा जा रहा है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'जाको राखे साईंया मार सके ना कोय'. एक अन्य ने कमेंट कर लिखा 'हिरण की लगाई छलांग सबसे बेहतरीन रही. जिससे उसे बाघ के शिकंजे से बचने में मदद मिल गई.'
यह भी पढ़ेंः Video: ये है नए जमाने का नया कुत्ता... कैमरा मुंह में थाम ब्लॉगिंग करते आया नजर कुत्ता,