Watch: कुत्ते के सामने छूटे बाघ के पसीने, वीडियो देख हैरत में पड़े लोग
Trending News: इन दिनों एक बाघ की नाक में दम कर रहे कुत्ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुत्ते को बाघ पर गुस्से में भौंकते देखा जा सकता है.
Trending News: 'अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है' यह कहावत हर किसी ने सुनी ही होगी. जिसका साफ मतलब यह होता है कि अपने इलाके में कमजोर भी ताकतवर को डरा कर रखता है. वैसे यह कहावत इंसान एक दूसरे के लिए इस्तेमाल किया करते हैं. फिलहाल इन दिनों यह सच साबित होते दिखाई दे रही है. जिसे देख सभी के होश फाख्ता हो गए हैं.
इन दिनों एक वीडियो में कुत्ता पिंजड़े के अंदर एक बाघ पर गुस्से में बरसते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स को अपनी आंखों पर भरोसा कर पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. आमतौर पर एक बाघ इतना शक्तिशाली होता है कि जंगल में कई बड़े और ताकतवर जानवरों को आसानी से मौत की नींद सुला देता है. वहीं वीडियो में बाघ को भीगी बिल्ली बनते देख यूजर्स दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए हैं.
वीडियो को यूट्यूब के अलावा सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. यूट्यूब पर इस वीडियो को एपोकोलिप्स चैनल पर शेयर किया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में हस्की ब्रीड के कुत्ते को बाघ के बाड़े के अंदर उस पर गुस्सा होते देखा जा रहा है. जिस दौरान बाघ पूरी तरह संयम से काम लेते हुए कुत्ते को शांत रखने की कोशिश रखते जा रहा है.
वीडियो को शेयर करने के साथ ही लोग कह रहे हैं कि उन्हें कुत्ते के जैसी ताकत के साथ ही बाघ के जैसा शांत स्वभाव भी चाहिए. दरअसल बाघ जैसे जानवर को ललकारना कोई आसान काम नहीं होता है. ऐसा करने के लिए काफी ताकत चाहिए होती है. इसलिए हर कोई कुत्ते के जैसी हिम्मत की दुआ कर रहे हैं. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Trending: अमूल ने अपने स्टाइल में दी अंतर्राष्ट्रीय बुकर अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय लेखिका को बधाई
Trending: कैसे Delivery boy बन गया एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पढ़िए एक सच्ची कहानी