Trending Tiger Video: आज हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं, जो बिल्कुल अलग और बहुत प्यारा है. इस वीडियो में एक बाघ एक छोटे से कुत्ते (Viral Tiger with puppy video) के साथ बैठा हुआ दिखाई देता है और दोनों एक दूसरे के साथ एक अच्छा समय बिताते वीडियो में नजर आते हैं.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस दिलचस्प वीडियो (Instagram Viral Video) को देखकर आपको हैरानी तो होगी ही साथ ही आप इसे देखकर मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे. ये वायरल क्लिप एक बाघ और पिल्ले को एक-दूसरे के साथ बैठे हुए दिखाने के लिए खुलती है. क्लिप में आप देखेंगे कि कैसे ये टाइगर, पिल्ले को बिलकुल अपने शावक की तरह अपने पास चिपकाकर रखता है.
वीडियो देखिए:
वीडियो देख यूजर्स हुए हैरान
इस दिलचस्प वीडियो को देखकर आप खुश हो गए होंगे. इस वीडियो को "Lovedoginstagood" नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जंगली जानवरों की लड़ाई के बीच ये हेल्थी वीडियो लोगों को सुकून दे रहा है. हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो इस पिल्ले (Dog Puppy) की चिंता करते हुए नजर आए. एक यूजर बोला कि, "आखिर में इस जंगली बिल्ली ने इस मासूम पिल्ले को खा लिया होगा." एक अन्य यूजर ने लिखा कि, "काश ये पिल्ला इस समय सुरक्षित हो." एक तीसरे यूजर ने लिखा है कि, "ये बेहद क्यूट हैं, दोनों ऐसे ही दोस्त रहें."
ये भी पढ़ें:
आसमान में उड़ते डॉगी का Video वायरल, मालिक के साथ जमकर लिया पैराग्लाइडिंग का मजा