जरा सोचिए...आप बेफिक्र होकर रेलवे ट्रैक पर चल रहे हैं और आपका सामना बाघ या शेर जैसे खूंखार जानवरों से हो जाए? अब आप सोच रहे होंगे कि भला रेलवे ट्रैक पर खूंखार जानवरों क्यों आएंगे. उनकी असली जगह तो जंगल में है. यही बात हम भी सोच रहे थे, लेकिन हाल ही में सामने आए एक वीडियो ने सबके दिलों को झंकझोर कर रख दिया है. दरअसल महाराष्ट्र के लोनावाला से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को जो कोई भी देख रहा है, उसके हाथ-पांव फूल जा रहे हैं.    


लोनावाला के रेलवे घाट खंड पर एक ऐसे जानवर को दौड़ते हुए देखा गया है, जिससे इंसान तो क्या जगंल के ताकतवर जानवर भी कांप उठते हैं. यह जानवर और कोई नहीं, बल्कि एक बाघ था. जी हां बाघ. सोशस मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स रेलवे ट्रैक पर चल रहा होता है. उसे इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं होता कि उसके सामने आगे क्या मुसिबत आने वाली है. शख्स अपनी धुन में मग्न था, तभी दूसरी तरफ से एक बाघ दौड़ते हुए निकलता है. जैसे ही शख्स की नजर बाघ पर पड़ती है, उसके पसीने छूटने लगते हैं. वह आगे बढ़ने के बजाय पीछे की ओर दौड़ने लगता है और जान बचाने की जद्दोजहद करने लगता है. 



दहशत में लोग


गनीमत यह रही कि बाघ ने शख्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. वह अपने रास्ते निकल गया. हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में दहशत पैदा हो गई है. कुछ लोगों ने दावा किया ये बाघ नहीं तेंदुआ था. जबकि कुछ लोग इस जानवर के बाघ होने का दावा कर रहे हैं. अब बाघ हो या तेंदुआ, दोनों ही जंगल के खूंखार जानवर माने जाते हैं. इनका खुलेआम इंसानों के बीच घूमना चिंता का विषय है. क्योंकि ये किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर @LonavalaTourism नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. 


ये भी पढ़ें: यशराज मुखाटे ने 'लप्पू सा सचिन' पर बना डाला ऐसा गाना...कि लोगों की नहीं रुक रही हंसी, देखें VIDEO