Tiger Shark Attack In Egypt: मिस्त्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. मिस्त्र के हर्गहाडा के रेड सी रिजॉर्ट में हुए एक शार्क अटैक में एक व्यक्ति की जान चली गई है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स की मौत हुई है, वो रूस का नागरिक था. मिस्त्र के पर्यावरण मंत्रालय ने बताया कि हर्गहाडा शहर के पास स्थित रिजॉर्ट में अचानक एक टाइगर शार्क ने रूसी व्यक्ति पर हमला बोल दिया. रूसी शख्स ने कई बार शार्क के हमले से बचने की कोशिश की. उसके चंगुल से खुद को छुड़ाने का प्रयास किया. लेकिन वो नहीं बच सका.
यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है. इस खौफनाक मंजर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें इस पूरी घटना को साफ-साफ देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रहा है कि शख्स खुद को बचाने की बहुत कोशिशें करता है. लेकिन टाइगर शार्क बार-बार उसके इर्द-गिर्द चक्कर लगाने लगती है और मौका पाते ही हमला बोल देती है. शार्क ने कई बार शख्स को पानी के अंदर खींचने की भी कोशिश की.
बचाने गए लोग, लेकिन नहीं बच सकी जान
इस घटना के दौरान एक लाइफगार्ड ने चिल्लाकर अनहोनी का संकेत दिया था, जिसके बाद कुछ लोग शख्स को बचाने के लिए भी गए थे. हालांकि शार्क के हमले से लहूलुहान शख्स ने मदद मिलने से पहले ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद अधिकारियों ने बीच के 46-मील यानी 74 किमी के दायरे को फिलहाल के लिए बंद कर दिया है और यह जानकारी दी है कि ये रविवार तक ऑफ-लिमिट ही रहेगा. मंत्रालय ने बताया कि जिस टाइगर शार्क ने शख्स पर हमला किया था, उसको पकड़ लिया गया है. अब इस बात का पता लगाने की कोशिश हो रही है कि आखिर इस हमले के पीछे की वजह क्या थी.
पिता ने अपनी आंखों से देखा पूरा मंजर
रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त किनारे पर शख्स का पिता भी मौजूद था. पिता ने अपनी आंखों से इस खौफनाक मंजर को देखा. हालांकि वे कुछ कर नहीं सके. हर्गहाडा शहर में स्थित रूसी वाणिज्य दूतावास ने मारे गए शख्स को अपने देश का नागरिक बताया है. शख्स का नाम व्लादिमीर पोपोव बताया जा रहा है. रूस की 'तास' न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शख्स की उम्र 23 वर्ष थी. वो रूसी नागरिक जरूर था, लेकिन काफी लंबे समय से मिस्त्र में ही रह रहा था.
ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन पर स्टंट करना पड़ा भारी, पिलर से टकराया शख्स, पलक झपकते ही चली गई जान, रोंगटे खड़े कर देगा ये Video