एक्सप्लोरर
तेलंगानाः कोयले की खान के पास आ धमका बाघ, मजदूरों ने भागकर बचाई अपनी जान
तेलंगाना का कोमारम भीम जिला चारों ओर जंगल से घिरा है, जो ताडोबा टाइगर रिजर्व का हिस्सा हैं. वन विभाग के मुताबिक इस टाइगर रिजर्व में काफी संख्या में बाघ पाए जाते हैं.
![तेलंगानाः कोयले की खान के पास आ धमका बाघ, मजदूरों ने भागकर बचाई अपनी जान tiger spotted in telnagana district komaram bheem near a coal mine तेलंगानाः कोयले की खान के पास आ धमका बाघ, मजदूरों ने भागकर बचाई अपनी जान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/02083647/tiger-GettyImages-1140444140.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रतीकात्मक तस्वीर
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे काम शुरू होने लगा है. तेलंगाना के कोमारम भीम में भी इसी तरह एक खान में कुछ मजदूर काम कर रहे थे. हालांकि इस बीच उनका सामना जंगल के सबसे ताकतवर जानवर से हुआ, जिसके बाद उन्हें अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. कोमारम भीम जिले में जंगल में इस मौजूद कोयले की खान में दिन के वक्त अचानक एक बाघ आ गया, जिसके बाद मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई.
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि बाघ जंगल के पास बनी सड़क के किनारे एक मिट्टी के ढे़र में खड़ा था. बाघ को देकर काम कर रहे मजदूर अपनी जान बचाकर भाग निकले. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मजदूरों ने वन विभाग के अधिकारियों को बाघ के बारे में बताया.
पहले भी देखा गया है ये बाघ
वन विभाग ने आशंका जताई है कि ये वही बाघ है जिसे पहले भी कई गांवों में देखा गया है. वन विभाग के मुताबिक उनकी टीम इस बाघ को काफी वक्त से पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन बाघ बार-बार बचकर निकल जाता है.
वन विभाग के मुताबिक, कोमारम भीम जिला जंगल से घिरा है जो ताडोबा टाइगर रिजर्व का हिस्सा हैं. इस जंगल में काफी संख्या में बाघ पाए जाते हैं. यहां से कई बार बाघ अपने शिकार की तलाश में लंबी दूर तक तय कर लेते हैं.
हाल के दिनों में कोरोना के कारण भी जंगली जानवरों का आबादी वाले इलाकों में या खाली सड़कों पर निकल आए थे. कहीं तेंदुआ, तो कहीं मोर सड़कों पर घूमते दिखे.
ये भी पढ़ें
टिकटॉक बैन करने की मांग क्यों कर रहे यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल?
Lockdown में कैसे भुखमरी के कगार पर पुलिस के गुमनाम नुमाइंदे | ABP Uncut
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)