इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि बाघ जंगल के पास बनी सड़क के किनारे एक मिट्टी के ढे़र में खड़ा था. बाघ को देकर काम कर रहे मजदूर अपनी जान बचाकर भाग निकले. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मजदूरों ने वन विभाग के अधिकारियों को बाघ के बारे में बताया.
पहले भी देखा गया है ये बाघ
वन विभाग ने आशंका जताई है कि ये वही बाघ है जिसे पहले भी कई गांवों में देखा गया है. वन विभाग के मुताबिक उनकी टीम इस बाघ को काफी वक्त से पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन बाघ बार-बार बचकर निकल जाता है.
वन विभाग के मुताबिक, कोमारम भीम जिला जंगल से घिरा है जो ताडोबा टाइगर रिजर्व का हिस्सा हैं. इस जंगल में काफी संख्या में बाघ पाए जाते हैं. यहां से कई बार बाघ अपने शिकार की तलाश में लंबी दूर तक तय कर लेते हैं.
हाल के दिनों में कोरोना के कारण भी जंगली जानवरों का आबादी वाले इलाकों में या खाली सड़कों पर निकल आए थे. कहीं तेंदुआ, तो कहीं मोर सड़कों पर घूमते दिखे.
ये भी पढ़ें
टिकटॉक बैन करने की मांग क्यों कर रहे यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल?
Lockdown में कैसे भुखमरी के कगार पर पुलिस के गुमनाम नुमाइंदे | ABP Uncut