सोशल मीडिया पर आए दिन वन जीवों के वीडियोज़ देखने को मिलते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सुंदरवन में स्थानीय लोगों के एक ग्रुप ने नदी पार करते एक बाघ का वीडियो बनकर शेयर किया. इसके बाद यह वीडियो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया.


भारतीय वन सेवा अधिकारी रमेश पांडेय ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बाघ शानदार तरीके से नदी को पार कर रहा है. वीडियो में कुछ स्थानीय लोग भी दिख रहे हैं जो बाघ को देखकर शोर मचा रहे हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने स्थानीय लोगों की आलोचना भी की है. उनका कहना है कि बाघ को रेस्क्यू टीम की मदद से बाहर निकालना चाहिए था. स्थानीय लोगों को भी मदद करनी चाहिए थी.


वन विभाग के अधिकारी ने कही ये बात 


वीडियो को शेयर करते हुए वन विभाग के अधिकारी ने लिखा, "बाघ का वीडियो हैरान कर देने वाला है. ऐसे समय में सुरक्षित दूरी बनाए रखना बहुत ज़रूरी है." बता दें कि इस वीडियो को 23 जनवरी को शेयर किया गया था. इस वीडियो पर अबतक 19 हज़ार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. वहीं, हज़ारों लोगों ने इसे पसंद किया है. लोगों का कहना है कि स्थानीय लोग चाहते तो बाघ की मदद कर सकते थे. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है.



लोगों ने दी अपनी प्रतिकिया


वीडियो पर अपनी प्रतिकिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, "यकीन नहीं होता ऐसा भी देखने को मिल सकता है." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "स्थानीय लोगों को मदद के लिए सामने आना चाहिए थे. बाघ की जान भी जा सकती थी." एक और यूजर ने लिखा, "बाघ की जान खतरे में थी. ऐसी घड़ी में लोगों को मदद करनी चाहिए थी."


ये भी पढ़ें :-


Health Tips: पैट में गैस की समस्या से हैं परेशान तो आज ही छोड़ दें ये 4 आदतें


Health Tips : गला खराब होने पर करें गरारे लेकिन इन बातों का जरूर रखें ख्याल