Tigress Viral Video: मध्य प्रदेश का पेंच टाइगर रिजर्व एक समय बाघों की 'सुपरमॉम' नाम से मशहूर कॉलरवाली बाघिन के लिए जाना जाता रहा है. फिलहाल अब उसकी बेटी पाटदेव वाली बाघिन जिसे टी4 के नाम से पहचानते हैं. वह अपनी मां के नक्शे कदम पर चलती नजर आ रही है. हाल ही में सोशल मीडिया पर कॉलरवाली के रूप में जानी जाने वाली बाघिन के बेटी टी4 का एक वीडियो सामने आया है.
इसमें वह अपने कुछ बच्चों के साथ जंगल के बीच नजर आ रही है. कॉलरवाली बाघिन पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध थी और टाइगर रिजर्व में इसने बाघों की आबादी के विकास में बहुत योगदान दिया था. फिलहाल अब उसकी बेटी टी4 अपनी मां के नक्शेकदम पर चलती दिख रही है. सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में टी4 को पेंच टाइगर रिजर्व में अपने प्यारे शावकों के साथ घूमते हुए देखा जा रहा है.
टी4 ने अब तक 20 शावकों को दिया जन्म
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को पेंच टाइगर रिजर्व के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में टी4 अपने चार शावकों के साथ नजर आ रही है. इस वीडियो के कैप्शन के अनुसार बताया जा रहा है कि टी4 अपने मां के नक्शे कदम पर चल रही है, जिसने 2014 से अब तक 20 शावकों को जन्म दिया है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
कॉलरवाली ने 29 शावकों को दिया था जन्म
एक जानकारी के अनुसार टी4 की मां कॉलरवाली ने जनवरी 2022 में वृद्धावस्था के कारण मृत्यु से पहले कुल 29 शावकों को जन्म दिया था. फिलहाल जंगल के बीच अपने शावकों के साथ नजर आ रही बाघिन को यूजर्स बड़ी हैरानी से देख रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 50 हजार से ज्यादा व्यूज और सैंकड़ों की तादाद में लाइक्स मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख प्रभावित हुए यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: हैरतअंगेज करतब कर डॉगी का नाम गिनीज वर्ल्ड बुक में हुआ दर्ज