नई दिल्ली: भारत में बैन सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक ने विश्वस्तर पर एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है. साल 2020 में टिकटॉक विश्व में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन चुका है. इसके साथ ही टिकटॉक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक को पछाड़ दिया है. फेसबुक बीते सालों नंबर एक पर काबिज था. हालांकि अब टिकटॉक ने तीन पायदान की लंबी छलांग लगाई है.


इस साल वैश्विक स्तर पर TikTok ने कारनामा कर दिखाया है. 2020 में वैश्विक स्तर पर TikTok सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन चुका है. मोबाइल ऐप एनालिटिक्स फर्म App Annie की रिपोर्ट के मुताबिक TikTok इस साल एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर ही सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया ऐप है. ऐसे में चीन की इस मोबाइल ऐप का विश्वस्तर पर लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.


एक्टिव यूजर में हो सकता है इजाफा


भारत में हाल ही में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. भारत सरकार का कहना था कि टिकटॉक भारत की आतंरिक सुरक्षा के लिए खतरा है. हालांकि विश्व में टिकटॉक का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जा रहा है. इस ऐप के जरिए शॉर्ट वीडियो बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा App Annie ने संभावना जताई है कि टिकटोक साल 2021 में 1 अरब मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के आंकड़े को भी पार कर सकता है.


दूसरे पायदान पर फेसबुक


इसके साथ ही टिकटोक ने फेसबुक को पछाड़ दिया है और इस साल सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाले ऐप बन गया है. वहीं वर्ल्ड लेवल पर टिकटॉक के बाद अब फेसबुक सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला दूसरा ऐप बन गया है. इसके बाद तीसरे नंबर पर व्हाट्सऐप है.


यह भी पढ़ें:


TikTok 3 मिनट लंबे वीडियो की कर रहा टेस्टिंग, YouTube को टक्कर देने की है तैयारी
16 साल की अमेरिकन लड़की के Tik Tok पर हैं 10 करोड़ फॉलोवर्स, इन दिग्गजों को भी पीछे छोड़ा