एक्सप्लोरर
Advertisement
टिकटॉक पर नया 'साल्ट चैलेंज' हो रहा वायरल, नजर आ रहा दिलचस्प मगर है खतरनाक
टिकटॉक पर नया चैलेंज वायरल हो रहा है जिसका नाम है 'साल्ट चैलेंज. इसमें यूजर्स बहुत ज्यादा नमक अपने मुंह में डालते हुए दिखाई दे रहे हैं.स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक टिकटॉक का नया चैलेंज स्वास्थ्य के लिए काफी घातक साबित हो सकता है. बेहतर है इससे दूर रहें.
वैसे तो टिकटॉक पर कई तरह के हैरान करने वाले चैलेंज सामने आते रहते हैं. लेकिन इस बार कुछ अलग ही तरीके का नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. ये ट्रेंड इसके यूजर के लिए काफी खतरनाक और घातक माना जा रहा है. 'साल्ट चैलेंज' नाम के ट्रेंड में टिकटॉक यूजर को बहुत ज्यादा नमक अपने मुंह में उड़ेलने होते हैं.
टिकटॉक पर ये 'साल्ट चैलेंज' बहुत तेजी से वायरल हो रहा. इसमें शामिल होने वाले यूजर को बहुत ज्यादा नमक अपने मुंह में डालना होता है. मुंह में ज्यादा से ज्यादा नमक भरने के बाद आखिरकार उगलना पड़ता है. मगर इस दौरान नमक उनके आंतों तक पहुंच जाता है. टिकटॉक के इस चैलेंज को जीतने के लिए क्या करना होता है. इस बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है.
चैलेंज में शामिल होनेवाले लोग अच्छी खासी मात्रा में नमक मुंह में डालकर बाहर उगल देते हैं. मगर जो नमक आंत तक चला गया इसकेलिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ आगाह करते हैं, "इस तरह की गतिविधियों में लोगों को शामिल नहीं होना चाहिए. बहुत ज्यादा नमक का सेवन सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. यहां तक कि ये जहरीला साबित हो सकता है. नमक की उच्च मात्रा शरीर में जाने पर सोडियम लेवल को बढ़ा देती है. जिससे बीमारी के रूप में प्यास, चक्कर या उल्टी देखने को मिल सकती है. इतना ही नहीं हर्ट अटैक, हाई ब्लड प्रेशर, सिर दर्द और किडनी संबंधी रोगों का लक्षण भी देखने को मिल सकते हैं."@okayimjonathansalt challenge!! this was disgusting 😂 ##foryoupage ##foryou ##featurethis ##viral ♬ original sound - okayimjonathan
लोकपाल: एक साल बाद जारी हुए नियम, प्रधानमंत्री के खिलाफ शिकायत पर पूरी बेंच करेगी सुनवाई
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
ट्रेंडिंग
Advertisement
अंशु पांडेयCounseling Psychologist
Opinion