वैसे तो टिकटॉक पर कई तरह के हैरान करने वाले चैलेंज सामने आते रहते हैं. लेकिन इस बार कुछ अलग ही तरीके का नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. ये ट्रेंड इसके यूजर के लिए काफी खतरनाक और घातक माना जा रहा है. 'साल्ट चैलेंज' नाम के ट्रेंड में टिकटॉक यूजर को बहुत ज्यादा नमक अपने मुंह में उड़ेलने होते हैं.


 टिकटॉक पर ये 'साल्ट चैलेंज' बहुत तेजी से वायरल हो रहा. इसमें शामिल होने वाले यूजर को बहुत ज्यादा नमक अपने मुंह में डालना होता है. मुंह में ज्यादा से ज्यादा नमक भरने के बाद आखिरकार उगलना पड़ता है. मगर इस दौरान नमक उनके आंतों तक पहुंच जाता है. टिकटॉक के इस चैलेंज को जीतने के लिए क्या करना होता है. इस बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है.





चैलेंज में शामिल होनेवाले लोग अच्छी खासी मात्रा में नमक मुंह में डालकर बाहर उगल देते हैं. मगर जो नमक  आंत तक चला गया इसकेलिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ आगाह करते हैं, "इस तरह की गतिविधियों में लोगों को शामिल नहीं होना चाहिए. बहुत ज्यादा नमक का सेवन सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. यहां तक कि ये जहरीला साबित हो सकता है. नमक की उच्च मात्रा शरीर में जाने पर सोडियम लेवल को बढ़ा देती है. जिससे बीमारी के रूप  में  प्यास, चक्कर या उल्टी देखने को मिल सकती है. इतना ही नहीं हर्ट अटैक, हाई ब्लड प्रेशर, सिर दर्द और किडनी संबंधी रोगों का लक्षण भी देखने को मिल सकते हैं."

कंगना की बहन ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट चलाने की इच्छा जताई , कहा- आपके आलोचकों खरी खोटी सुनाने का मन


लोकपाल: एक साल बाद जारी हुए नियम, प्रधानमंत्री के खिलाफ शिकायत पर पूरी बेंच करेगी सुनवाई