TikTok Star: फैक्ट्री में काम करने वाला 21 साल का लड़का कैसे बना यूरोप का सबसे बड़ा टिक टॉक स्टार, 10 करोड़ से ज्यादा हैं फॉलोअर
टिक टॉक पर 100 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाला यह शख्स कोई स्टार संगीतकार, अभिनेता या एथलीट नहीं है बल्कि 21 साल का एक मामूली सा लड़का है, जो पहले एक फैक्ट्री में काम करता था.
TikTok Star: मौजूदा वक्त सोशल मीडिया का वक्त है. आम हो या खास, हर कोई आज सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है. किसी के लिए यह सिर्फ मनोरंजन का साधन है तो किसी के लिए समाज से जुड़े रहने का प्लेटफॉर्म. हालांकि, सोशल मीडिया के इस दौरे ने कईयों को आम से खास भी बना दिया है. ऐसी ही एक और खबर आज सामने आई है.
दरअसल, सेनेगल में जन्मा 21 साल का एक मामूली सा लड़का यूरोप का पहला टिकटॉक मेगास्टार बन गया है. हर कोई इस खबर को जानकर हैरान है, क्योंकि टिक टॉक पर 100 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाला यह शख्स कोई स्टार संगीतकार, अभिनेता या एथलीट नहीं है बल्कि 21 साल का एक मामूली सा लड़का है, जो पहले एक फैक्ट्री में काम करता था.
इस लड़के का नाम है खैबी लेम (Khaby Lame). आपने ज़रूर इसके वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे. आज यह लड़का दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है. इसके वीडियो मिनटों में ही वायरल हो जाते हैं. सिर्फ यूरोपियन देशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी खैबी लेम के करोड़ों फैन हैं.
View this post on Instagram
Khaby Lame कॉमेडिक वीडियो बनाते हैं. उनका अंदाज़ दूसरों से बिल्कुल अलग होता है और उनका आइडिया भी बिल्कुल जुदा है. उनके इसी खास और निराले अंदाज़ ने उन्हें सोशल मीडिया का मेगा स्टार बना दिया है.
Khaby Lame कॉमेडिक वीडियो बनाते हैं. उनका अंदाज़ दूसरों से बिल्कुल अलग होता है और उनका आइडिया भी बिल्कुल जुदा है. उनके इसी खास और निराले अंदाज़ ने उन्हें सोशल मीडिया का मेगा स्टार बना दिया है.
खैबी लामे (Khaby Lame) के वीडियो बेहद यूनिक होते हैं. और यही वजह है कि उनके सभी वीडियो पर करोड़ो में व्यूज़ आते हैं. टिक टॉक के अलावा इंस्टाग्राम पर भी खैबी के करोड़ों चाहने वाले हैं. इंस्टा पर खैबी के 36.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
View this post on Instagram