Tiktok Star ने किया पिता के ताबूत के सामने ग्लैमरस अंदाज में फोटोशूट, यूजर्स का फूट पड़ा गुस्सा, बोले- शर्मनाक
Funeral Photoshoot: मियामी, फ्लोरिडा में रहने वाली जेने रिवेरा एक टिकटॉक स्टार हैं, जिन्होंने अपने फैशन, ट्रैवलिंग और स्विमवियर पोस्ट के जरिए लोकप्रियता हासिल की है.
TikTok Star's Open-Casket Funeral Photoshoot: सोशल मीडिया पर एक अमेरिकी फिटनेस मॉडल की तस्वीर काफी सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, फिटनेस मॉडल और सोशल माडिया इन्फ्लूएंसर जेने रिवेरा (Jayne Rivera) ने अपने पिता के ताबूत के सामने पोज देने वाली तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है. इस तस्वीर के शेयर होने के साथ ही इसे ऑनलाइन खूब ट्रोल किया जा रहा है. अंतिम विदाई के दौरान (Funeral) महिला जिस तरह ग्लैमरस पोज में नजर आ रही हैं उसे देखकर यूजर उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं और अंतिम समय के दौरान इस तरह की फोटोशूट कराने पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
दरअसल मियामी, फ्लोरिडा में रहने वाली जेने रिवेरा एक टिकटॉक स्टार हैं, जिन्होंने अपने फैशन, ट्रैवलिंग और स्विमवियर पोस्ट के जरिए लोकप्रियता हासिल की है. उन्होंने पिछले हफ्ते ही इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो गई है. अब उसने एक फोटो सीरीज शेयर की है जिसमें वो अपने पिता के अंतिम संस्कार के वक्त गैलमरस अंदाज में तस्वीर ले रही हैं. मॉडल की सारी तस्वीरों में पीछे एक लाश ताबूत में रखी नजर आ रही है. वहीं एक तस्वीर में वह प्रार्थना के पोज में हाथ जोड़ती दिख रही है तो दूसरे में कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं.
this Instagram model’s father passed away,,,, and she did a photo shoot with the open casket…. pic.twitter.com/u1EVNxaajz
— Mac McCann (@MacMcCannTX) October 26, 2021
यूजर्स ने किया ट्रोल
महिला ने सबसे पहले इस फोटो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था जहां से इसे Reddit पर एक ग्रुप में शेयर किया गया. इस ग्रुप में यूजर्स महिला को उनके इस फोटोशूट के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने मॉडल की तस्वीर साझा करते हुए उसके व्यवहार को बेहद ही अनुचित और असभ्य बताया तो एक अन्य यूजर ने कहा कि की मौत के वक्त ऐसा व्यवहार करना बहुत अनुचित है. अपने "अंतिम संस्कार फोटो शूट" के बाद रिवेरा पहले ही अपने फैन बेस का एक हिस्सा खो चुकी हैं. कई लोगों ने उन्हें अनफॉलो कर दिया और उनके दूसरे यूजर्स को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
Is having kids really worth it? https://t.co/ImiesQHyF3
— Ana Kasparian (@AnaKasparian) October 26, 2021
ये भी पढ़ें: